जंगल की दुनिया सच में अनोखी होती है. यहां कब क्या देखने को मिल कुछ नहीं कहा जा सकता है. इन्हीं दुर्लभ नजारों को कैमरे मे कैद करने के लिए वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर (Wildlife Photographer) खूब मशक्कत करते हैं. वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर का काम कितना मुश्किल भरा होता है. इसका अंदाजा इस बात से लगा लीजिए कि महज किसी एक जानवर की फोटो क्लिक करने के लिए उन्हें कई साल तक इंतजार करना पड़ जाता है. यही वजह है कि जब ये फोटोज लोगों तक पहुंचती है तो इन्हें देख हर कोई फोटोग्राफर के हुनर का मुरीद हो जाता है.
इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ब्लैक तेंदुए (Black Leopard) की फोटो काफी वायरल (Viral) हो रही है. लोगों ने इसे ट्विटर (Twitter) पर शेयर किया है. एक दावे के मुताबिक कहा जा रहा है कि ये फोटो फोटोग्राफर की दो साल की मेहनत का नतीजा है. इस फोटो को फोटोग्राफर Anurag Gawande ने कैप्चर किया है. जब उन्होंने ये फोटो (Photo) क्लिक की तब वो इस तेंदुए (Black Leopard) से महज 30 फीट की दूरी पर थे. इन तस्वीरों को उन्होंने अपने इंस्टा पर भी शेयर किया था. यह तस्वीरें महाराष्ट्र के Tadoba National Park की हैं.
BLACK LEOPARD
— Michael E.Richards (@mikeerichards) February 7, 2022
Photographer Anurag Gawande waited for 2 years for the opportunity to capture a rare black leopard on camera as it crossed a road in Tadoba National Park in Maharashtra, India. He commented that under most light conditions you don't see any spots. pic.twitter.com/vO4GiIIf8z
इससे पहले भी उन्होंने इस ब्लैक लेपर्ड (Black Leopard) की तस्वीरें कैप्चर की थी. जो कि पिछले दिनों काफी वायरल (Viral) हुई थी. यकीनन ये फोटो बेहद ही दुर्लभ है, क्योंकि ब्लैक तेंदुए (Black Leopard) यानी ब्लैक लेपर्ड को कैमरे में कैद करना कोई आसान काम नहीं है. असल में ब्लैक लेपर्ड (Black Leopard) बेहद शर्मीले स्वभाव के होते हैं. ऐसे में ये लोगों के सामने बहुत कम आते हैं. यही वजह है कि इनकी फोटो (Photo) खींचने के लिए फोटोग्राफर (Photographer) को काफी इंतजार करना पड़ता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं