विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2022

फोटोग्राफर ने 2 साल तक सब्र कर खींची ब्लैक लेपर्ड की तस्वीर, इंटरनेट पर जमकर हो रही वायरल

इल्डलाइफ फोटोग्राफर का काम कितना मुश्किल भरा होता है. इसका अंदाजा इस बात से लगा लीजिए कि महज किसी एक जानवर (Animals) की फोटो (Photo) क्लिक करने के लिए उन्हें कई साल तक इंतजार करना पड़ जाता है.

फोटोग्राफर ने 2 साल तक सब्र कर खींची ब्लैक लेपर्ड की तस्वीर, इंटरनेट पर जमकर हो रही वायरल
सोशल मीडिया पर ब्लैक लेपर्ड की ये तस्वीर काफी वायरल हो रही है.
नई दिल्ली:

जंगल की दुनिया सच में अनोखी होती है. यहां कब क्या देखने को मिल कुछ नहीं कहा जा सकता है. इन्हीं दुर्लभ नजारों को कैमरे मे कैद करने के लिए वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर (Wildlife Photographer) खूब मशक्कत करते हैं. वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर का काम कितना मुश्किल भरा होता है. इसका अंदाजा इस बात से लगा लीजिए कि महज किसी एक जानवर की फोटो क्लिक करने के लिए उन्हें कई साल तक इंतजार करना पड़ जाता है. यही वजह है कि जब ये फोटोज लोगों तक पहुंचती है तो इन्हें देख हर कोई फोटोग्राफर के हुनर का मुरीद हो जाता है.

इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ब्लैक तेंदुए (Black Leopard) की फोटो काफी वायरल (Viral) हो रही है. लोगों ने इसे ट्विटर (Twitter) पर शेयर किया है. एक दावे के मुताबिक कहा जा रहा है कि ये फोटो फोटोग्राफर की दो साल की मेहनत का नतीजा है. इस फोटो को फोटोग्राफर Anurag Gawande ने कैप्चर किया है. जब उन्होंने ये फोटो (Photo) क्लिक की तब वो इस तेंदुए (Black Leopard) से महज 30 फीट की दूरी पर थे. इन तस्वीरों को उन्होंने अपने इंस्टा पर भी शेयर किया था. यह तस्वीरें महाराष्ट्र के Tadoba National Park की हैं.

ये भी पढ़ें: पिता की मौत के बाद बच्चों ने संभाला रेस्टोरेंट, आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर कर कही ये बात

इससे पहले भी उन्होंने इस ब्लैक लेपर्ड (Black Leopard) की तस्वीरें कैप्चर की थी. जो कि पिछले दिनों काफी वायरल (Viral) हुई थी. यकीनन ये फोटो बेहद ही दुर्लभ है, क्योंकि ब्लैक तेंदुए (Black Leopard) यानी ब्लैक लेपर्ड को कैमरे में कैद करना कोई आसान काम नहीं है. असल में ब्लैक लेपर्ड (Black Leopard) बेहद शर्मीले स्वभाव के होते हैं. ऐसे में ये लोगों के सामने बहुत कम आते हैं. यही वजह है कि इनकी फोटो (Photo) खींचने के लिए फोटोग्राफर (Photographer) को काफी इंतजार करना पड़ता है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
खाट ऐसी कि एकसाथ आराम से बैठ सकते हैं 100 लोग, लंबाई-चौड़ाई देख रह जाएंगे दंग, बनाया अनोखा रिकॉर्ड
फोटोग्राफर ने 2 साल तक सब्र कर खींची ब्लैक लेपर्ड की तस्वीर, इंटरनेट पर जमकर हो रही वायरल
एक पैर पर किया ऐसा जबरदस्त डांस कि देखने वाले रह गए दंग, चेहरे की मुस्कान देख हर कोई हुआ इंप्रेस
Next Article
एक पैर पर किया ऐसा जबरदस्त डांस कि देखने वाले रह गए दंग, चेहरे की मुस्कान देख हर कोई हुआ इंप्रेस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com