विज्ञापन

कोयल से भी सुरीला है ये पक्षी, फोटोग्राफर ने चुपके से कैमरे में किया कैद, Video में इसकी मधुर आवाज़ सुन मदहोश हुए लोग  

आज पहली बार कोई कोयल से सुरीला पक्षी देखने को मिला है. इस पक्षी की मधुर धुन सुन लोग मंत्रमुग्ध हो रहे हैं. देखें वीडियो

कोयल से भी सुरीला है ये पक्षी, फोटोग्राफर ने चुपके से कैमरे में किया कैद, Video में इसकी मधुर आवाज़ सुन मदहोश हुए लोग  
कोयल ही नहीं ये प्यारी सी चिड़िया भी है उतनी ही सुरीली, सुनिए मुधर आवाज

Malabar Whistling Thrush Bird: कहते हैं कोयल सबसे सुरीली पक्षी है. कोयल की मधुर आवाज कानों को बहुत सुकून देती हैं. जंगल में तरह-तरह के पक्षी होते हैं, जो अपनी अलग- अलग आवाज के लिए जाने जाते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि इन पक्षियों के बीच एक ऐसा भी पक्षी है, जो कोयल की तरह सुरीला है. क्या आपने पक्षी द मालाबार व्हिसलिंग थ्रश के बारे में सुना है? अगर नहीं, तो चलिए हम बताते हैं. द मालाबार व्हिसलिंग थ्रश भारत के पश्चिमी घाट में पाया जाने वाला पक्षी है, जो अपनी सुरीली आवाज की वजह से व्हिसलिंग स्कूलबॉय के नाम से मशहूर है. इस पक्षी को जंगल का रॉकस्टार भी कहा जाता है. अब इस पक्षी ने अपने गले से एक ऐसी सुरीली धुन निकाली है. अगर यह वीडियो किसी म्यूजिक कंपोजर के हाथ लग गया तो यकीनन वो इस पक्षी की धुन चुराकर कोई गाना सेट सकता है.

कोयल से भी सुरीला पक्षी (The Malabar Whistling Thrush)

व्हिसलिंग स्कूलबॉय पक्षी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो को वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ध्रुव पाटिल ने कर्नाटक में अपने कैमरे कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. द मालाबार व्हिसलिंग थ्रश पक्षी का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर ध्रुव पाटिल ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है,  'द सॉन्ग ऑफ द जंगल, क्या कभी किसी पक्षी को इतना सुरीला गाते करीब से देखा है? देखो मैंने अपने कैमरे में सबसे सुरीले पक्षी को गाते हुए कैद किया है, इसका नाम है द मालाबार व्हिसलिंग, जो कि कर्नाटक का है.' वहीं, फोटोग्राफर पाटिल ने यह भी बताया है कि उसने किस कैमरे से इस कुदरती वीडियो को कैप्चर किया है. पाटिल के इस अद्भुत वीडियो पर लोग अपने प्यारे-प्यारे कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं.

देखें Video:

पक्षी का गाना सुन लोगों को मिला सुकून (Whistling Schoolboy)

व्हिसलिंग स्कूलबॉय पक्षी के इस सुरीले वीडियो पर अबतक 90 हजार व्यूज आ चुके हैं. इस पर एक यूजर ने लिखा है, 'कानों के लिए थेरेपी'. एक और यूजर लिखता है, 'यह बिल्कुल प्योर म्यूजिक है'. एक और लिखता है, 'भाई यह बहुत ही खूबसूरत है, मैं खुद एन्वायर्नमेंट सेक्टर में काम करता हूं, कभी-कभी यह बहुत डिप्रेसिव होता है, लेकिन यह खूबसूरत नजारा देखकर आपने याद दिलाया कि हम क्या बचा रहे हैं, इसे शेयर करने के लिए धन्यवाद'. 

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: