कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते लोग बाहर जाने से बच रहे हैं. कई कंपनियां अपने कर्मचारियों से वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) करा रही हैं. किसी को यह सुविधा काफी पसंद आ रही है, तो वहीं कुछ लोगों के लिए वर्क फ्रॉम होम परेशानी बन गया है. परिवार के बीच ऑफिस का काम करना लोगों के लिए मुश्किल हो गया है. पिछले साल जूम मीटिंग के कई वीडियो वायरल हुए. इस बार सोशल मीडिया (Social Media) एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जहां लाइव मीटिंग (Live Meeting) के दौरान शख्स को किस करने पत्नी (Wife Try To Kiss Husband) आ गई. आईपीएस ऑफिसर रुपिन शर्मा (IPS Officer Rupin Sharma) ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स लाइव मीटिंग में बैठा और प्रेजेंटेशन दे रहा है. तभी उसकी पत्नी पीछे से आती है और किस करने की कोशिश करती है. तभी शख्स पीछे हटता है और कहता है, 'मैं ऑन एयर हूं. यह क्या बकवास है.' पत्नी देखकर हंसने लगती है. पति फिर मीटिंग में शामिल हो जाता है.
रुपिन शर्मा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'वर्क फ्रॉम होम के खतरे.'
देखें Video:
#Perils of #WorkFromHome#WFH
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) February 13, 2021
As received on whatsapp. pic.twitter.com/dVpQ7CSTJf
इस वीडियो को उन्होंने 13 फरवरी को शेयर किया था, जिसके अब तक हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही कई लाइक्स और कमेंट्स आ रहे हैं. लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. एक यूजर ने लिखा, 'जब भी वीडियो कॉन्फरेंस करें, तो कमरे को बंद कर लें. लेकिन मानना पड़ेगा कि शख्स की लविंग वाइफ है.'
Suggestion-Close the door of the room you sit for VC!
— Aarnik Kapoor AK (@aarnikkapoorAK) February 13, 2021
But, must admit, the man has got such a loving wife!
— Rajesh Saini (@rajeshsaini9009) February 13, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं