नई दिल्ली:
इस दुनिया में प्यार तो सभी करते हैं, लेकिन उसे जाहिर करने का तरीका सबका अलग-अलग होता है. आज हम बात कर रहे हैं मिनेसोटा विश्वविद्यालय की एक छात्रा लिज्जी फेंटन की. लिज्जी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर 6 पावरप्वाइंट के स्लाइड को ट्वीट किया है. इस ट्वीट के जरिए लिज्जी ने यह बताया है कि आखिर क्यों कोई उन्हें डेट करेगा. हालांकि लिज्जी ने 28 मार्च को ही इसे ट्वीट किया था, लेकिन यह ट्वीट वायरल इस सप्ताह हुई है.
अगर आपका परिवार इस बात से चिंतित है कि आपको एक अच्छी प्रेमिका मिले, तो इस पर लिज्जी ने बताया कि क्यों वह एक सही प्रेमिका हो सकती हैं. उन्होंने बताया कि वह हर प्रकार की पार्टियों में काफी सुंदर दिखती हैं और इसके लिए वह अच्छी तरह से तैयार होती हैं. उनका कहना है कि उनके पास विशेष प्रकार की सेंस ऑफ ह्यूमर, जो आपकी मां का दिल जीतने के लिए काफी है.I just emailed this powerpoint to my crush Carter do you think it'll work :// pic.twitter.com/xHN1bYSdL6
— Lizzy Fenton (@LizzyFenton) March 27, 2017
लिज्जी द्वारा ट्वीट की गए स्लाइड्स में उन्होंने अपनी तस्वीर के साथ-साथ ग्राफ्स और चार्ट का भी प्रयोग किया हुआ है. इस पर माइक्रोसॉफ्ट ने भी लिज्जी को मेंशन करते हुए एक ट्वीट किया. बात दें, लिज्जी के इस ट्वीट पर कई यूजर्स की प्रतिक्रियां भी मिल रही है.@LizzyFenton You've made a pretty solid case. pic.twitter.com/01EsbeNeZq
— Microsoft Office (@Office) March 31, 2017
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं