यह ख़बर 19 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

प्यार की सजा 35 दिनों से जंजीरों में 'अवैध' कैद

खास बातें

  • महाराष्ट्र के यवतमाल में एक युवक, जिसका नाम अरुण सरबते है, को 35 दिनों तक ज़ंजीर में अवैध रूप से जकड़कर रखा गया। अरुण को घर में बंधक बनाकर तमाम यातनाएं भी दी गई हैं।
मुंबई:

महाराष्ट्र के यवतमाल में एक युवक, जिसका नाम अरुण सरबते है, को 35 दिनों तक ज़ंजीर में अवैध रूप से जकड़कर रखा गया। अरुण को घर में बंधक बनाकर तमाम यातनाएं भी दी गई हैं। यातना दिए जाने के निशान अरुण के शरीर पर बर्बरता की गवाही दे रहे हैं।

बताया जा रहा है कि अरुण का एक युवती के साथ प्रेम चल रहा था और उस पर आरोप है कि वह अपनी प्रेमिका के साथ भागने की तैयारी में था। इसी बात से खफा युवती के चचेरे भाई ने युवक को अगवा कर घर में अवैध रूप से बंधक बनाकर रखा था। युवक भाग ने जाए इसके लिए उसे जंजीरों से बांध गया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गुरुवार को जब घर के पास से लोगों से उसके चीखने की आवाज़ें सुनी तब पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को आजाद कराया। पुलिस ने मामले में आरोपी तीनों युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि मामले के चार अन्य आरोपी अभी फरार चल रहे हैं।युवक के घरवालों ने लापता होने की पुलिस रिपोर्ट दर्ज करा रखी है।