विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2012

प्यार की सजा 35 दिनों से जंजीरों में 'अवैध' कैद

प्यार की सजा 35 दिनों से जंजीरों में 'अवैध' कैद
मुंबई: महाराष्ट्र के यवतमाल में एक युवक, जिसका नाम अरुण सरबते है, को 35 दिनों तक ज़ंजीर में अवैध रूप से जकड़कर रखा गया। अरुण को घर में बंधक बनाकर तमाम यातनाएं भी दी गई हैं। यातना दिए जाने के निशान अरुण के शरीर पर बर्बरता की गवाही दे रहे हैं।

बताया जा रहा है कि अरुण का एक युवती के साथ प्रेम चल रहा था और उस पर आरोप है कि वह अपनी प्रेमिका के साथ भागने की तैयारी में था। इसी बात से खफा युवती के चचेरे भाई ने युवक को अगवा कर घर में अवैध रूप से बंधक बनाकर रखा था। युवक भाग ने जाए इसके लिए उसे जंजीरों से बांध गया था।

गुरुवार को जब घर के पास से लोगों से उसके चीखने की आवाज़ें सुनी तब पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को आजाद कराया। पुलिस ने मामले में आरोपी तीनों युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि मामले के चार अन्य आरोपी अभी फरार चल रहे हैं।युवक के घरवालों ने लापता होने की पुलिस रिपोर्ट दर्ज करा रखी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Man Chained For Month, Mumbai, Yavatmal District, यवतमाल, जंजीरों में युवक बंदी, अवैध कैद में युवक, प्रेम में कैद