विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2015

'परफ्यूम के राज़' को लेकर महिलाओं पर हुआ है एक दिलचस्‍प अध्‍ययन

'परफ्यूम के राज़' को लेकर महिलाओं पर हुआ है एक दिलचस्‍प अध्‍ययन
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
न्यूयॉर्क: एक दिलचस्प अध्ययन में यह खुलासा हुआ है कि महिलाएं किसी अन्य महिला के लिए न तो परफ्यूम खरीदती हैं और न ही किसी अन्य महिला से उसे साझा करती हैं।

निष्कर्ष के मुताबिक, अगर कोई महिला किसी परफ्यूम को अपने किसी मित्र को दे रही है या उससे साझा कर रही है, तो निश्चित तौर पर वह परफ्यूम उसे पसंद नहीं।

पत्रिका 'फूड क्वालिटी एंड प्रीफरेंस' में प्रकाशित एक अध्ययन के मुताबिक, कई महिलाएं अपने पसंद के परफ्यूम को एक राज रखना चाहती हैं, क्योंकि वे इसे अपनी व्यक्तिगत पहचान का अभिन्न हिस्सा समझती हैं।

अमेरिका के ब्रीघम यंग यूनिवर्सिटी में इंडस्ट्रियल डिजाइन के प्रोफेसर तथा अध्‍ययन के सह लेखक ब्रायन हॉवेल ने कहा, "महिलाओं की पसंदीदा सुगंध उनकी व्यक्तिगत पहचान का महत्वपूर्ण स्तंभ होता है।"

हॉवेल ने कहा, "वे एक ही परफ्यूम को वर्षों तक इस्तेमाल करती हैं और कुछ महिलाएं अपने परफ्यूम को अपने दोस्तों के बीच राज बनाकर रखती हैं।"

अध्ययन में अमेरिका व नीदरलैंड्स की 146 महिलाओं पर अध्ययन किया गया। हॉवेल ने कहा, "जब महिलाओं को कोई परफ्यूम पसंद आता है, तो वे उसे या तो अपने लिए खरीदती हैं या अपने पुरुष मित्र के लिए, लेकिन किसी महिला मित्र के लिए नहीं।"

हॉवेल के मुताबिक, "जब उन्हें कोई परफ्यूम पसंद नहीं आता, तो वे इसे न तो अपने लिए और न ही अपने पुरुष मित्र के लिए, बल्कि अपनी महिला मित्र के लिए खरीदती हैं।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
कैलिफोर्निया में सिलिकॉन वैली में इस भारतीय का आलीशान घर देख इंप्रेस हुए लोग, बोले- इसके लिए कड़ी मेहनत की होगी
'परफ्यूम के राज़' को लेकर महिलाओं पर हुआ है एक दिलचस्‍प अध्‍ययन
लड़कों के बारे में स्कूली बच्चे ने कह दी दिल की बात, सब की फीड पर दिख रहा है ये वीडियो
Next Article
लड़कों के बारे में स्कूली बच्चे ने कह दी दिल की बात, सब की फीड पर दिख रहा है ये वीडियो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com