जानें फेसबुक की सीईओ शेरिल सैंडबर्ग ने क्यों किया भोपाल के इस लड़के का जिक्र

जानें फेसबुक की सीईओ शेरिल सैंडबर्ग ने क्यों किया भोपाल के इस लड़के का जिक्र

नई दिल्ली:

फेसबुक की सीईओ शेरिल सैंडबर्ग अगर किसी शख्स का पोस्ट शेयर कर उसकी तारीफ करे तो शायद उसकी खुशी का ठिकाना ना रहे। ऐसा ही कुछ भोपाल में रहने वाले 19 साल के हर्ष सोंगरा के साथ हुआ, जिनके आविष्कार 'माइचाइल्ड ऐप' का ना सिर्फ शेरिल ने जिक्र किया, बल्कि फेसबुक के नए प्लेटफॉर्म 'एफबीस्टार्ट' पर मदद की भी घोषणा की। फेसबुक का यह नया मंच मोबाइल ऐप्स बनाने और उनके विकास में शुरुआती मदद के लिए डिजाइन किया गया है।

 

Harsh Songra is a 19 year old software developer from India. He grew up with a condition called dyspraxia. Because he...

Posted by Sheryl Sandberg on Tuesday, August 25, 2015

भोपाल का यह 'तीक्ष्ण प्रोग्रामर' (जैसा कि उसने अपनी वेबसाइट पर खुद को बताया है)  नौ साल की उम्र तक विकास संबंधी विकार डिस्प्रेक्सिया (dyspraxia) से पीड़ित था, हालांकि उपचार के बाद अब वह ठीक हैं।

इस तरह की बीमारियों को लेकर जागरूकता की कमी और बेहद कम जानकारी होने की वजह से कई साल तक हर्ष के माता-पिता को उनकी बीमारी का पता भी नहीं चल पाया। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की फिल्म  'तारे जमीन पर' को देख उन्हें इस बारे में जानकारी मिली, जो कि ऐसी ही एक अन्य बीमारी 'डिस्लेक्सिया' पर प्रकाश डालती थी।

इससे यह किशोर एक ऐसा समाधान विकसित करने के लिए प्रेरित हुआ, जिसमें उस जैसे दूसरे पीड़ितों को जल्द चिकित्सीय सुविधा मिल सके। इस साल जनवरी में शुरू हुआ हर्ष का यह ऐप 'माइचाइल्ड' परिजनों को बच्चों में विकास संबंधी विकार को पहचानने में मदद करता है।
 


हर्ष सोंगरा भोपाल स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज़ का छात्र है और उसके फेसबुक बायो के मुताबिक, गूगल में सॉफ्टवेयर डेवेलपर भी है।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


पढ़ें शेरिल सैंडबर्ग का पूरा पोस्ट :

 

Harsh Songra is a 19 year old software developer from India. He grew up with a condition called dyspraxia. Because he...

Posted by Sheryl Sandberg on Tuesday, August 25, 2015