विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2016

तमिलनाडु में दिखा सफेद कौआ, लोग हुए हैरान

तमिलनाडु में दिखा सफेद कौआ, लोग हुए हैरान
कोयंबटूर: कौआ आम तौर पर तो काले रंग का ही होता है, लेकिन क्या आपने कभी सफेद रंग का कौआ देखा है. दरअसल तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक सफेद कौआ देखा गया है, जिसे देख वहां के लोग हैरान रह गए.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस सफेद कौए को जब दूसरे कौओं ने देखा, तो उस पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल भी हो गया. बाद में लोगों ने इसे बचाया और स्थानीय चिड़ियाघर को सौंप दिया, जहां पशु चिकित्सक इसके चोटों का उपचार कर रहे हैं. उनका कहना है कि यह कौआ ऐल्बिनिज्म (रंगहीनता) नाम की बीमारी से ग्रसित है.

इस पहले सितंबर 2014 में भी कोयंबटूर में ऐसा ही एक सफेद कौआ देखा गया था, जिसे लोगों न पकड़कर चिड़ियाघर में दे दिया था. चिड़ियाघर के अधिकारी बताते हैं कि सफेद कौआ दुर्लभ प्रजातियों की श्रेणी में आता है और किसी कौए का रंग बाद में सफेद हो जाना आनुवंशिक बीमारी की वजह से होता है. दो साल पहले तिरुवनंतपुरम में भी एक सफेद कौआ देखा गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तमिलनाडु, कोयंबटूर, कौआ, सफेद कौआ, रंगहीनता, ऐल्बिनिज्म, Tamilnadu, Coimbatore, Crow, White Crow, Albinism