
जीत के बाद रामनाथ कोविंद को मिठाई खिलाते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ट्विटर पर एक यूजर ने जानना चाहा था जवाब
पीएम मोदी के जवाब से आश्चर्यचकित रह गया इशान
इसके बाद शुरू हो गया ट्वीट का सिलसिला
यह भी पढ़ें :Laddoos... https://t.co/4WMtAcZa9p
— Narendra Modi (@narendramodi) July 21, 2017
रामनाथ कोविंद जीते जरूर लेकिन अधूरा रह गया बीजेपी का वो सपना, मीरा कुमार ने बनाया रिकॉर्ड
वीडियो देखें : रायसीना पहुंचे रामनाथ कोविंद
खुशी का ठिकाना नहीं रहा
वह शख्स उस समय आश्चर्यचकित रह गया जब प्रधानमंत्री ने खुद ट्वीट कर उसे इसका जवाब दिया. इशान नाम के एक यूजर ने प्रधानमंत्री से यह जानना चाहा था. प्रधानमंत्री ने इशान के ट्वीट के जवाब में बताया कि उन्होंने कोविंद को 'लड्डू' खिलाई. पीएम मोदी के इशान का जवाब देने के बाद ही ट्वीट का सिलसिला जारी हो गया. कई लोगों ने प्रधानमंत्री से तरह-तरह के सवाल पूछे. एक यूजर ने लिखा सर 'जलेबी खिलानी चाहिए थी. यह हमारी राष्ट्रीय मिठाई है.' तो वहीं एक अन्य यूजर ने पूछा कि सर ये लड्डू आपने किसके दुकान की थी.
यह भी पढ़ें ः
राष्ट्रपति चुनाव : रामनाथ कोविंद को मिले वोटों का प्रतिशत साल 1974 के बाद सबसे कम
ट्वीट के बाद ट्वीट
इसके बाद 'नरेंद्र मोदी फैन्स क्लब' ने एक ट्वीट किया और लिखा कि 'अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद, पूरा देश आपको इसी तरह लड्डू खिलाएगा'. वहीं, एक यूजर ने लिखा, 'एक प्रधानमंत्री का स्वभाव, उनका व्यवहार, उनकी संवेदनशीलता तो देखिए! इतने पूर्वाग्रहों और दुराग्रहों के बीच भी अपनी सरलता कायम रख पाना अद्भुत है.' देश के 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 25 जुलाई को शपथ लेंगे. कोविंद का बचपन बेहद गरीबी में बीता. वह मूल रूप से कानपुर देहात की डेरापुर तहसील में स्थित परौख गांव के रहने वाले हैं. गांव में अभी भी उनका दो कमरे का घर है, जिसका इस्तेमाल सार्वजनिक काम के लिए होता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं