विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2016

जब 'शुक्रगुज़ार' विराट कोहली को चहेते सितारे राहुल द्रविड़ से मिला दिल को छू लेने वाला जवाब...

जब 'शुक्रगुज़ार' विराट कोहली को चहेते सितारे राहुल द्रविड़ से मिला दिल को छू लेने वाला जवाब...
नई दिल्ली: जब आप किसी को पसंद करते हैं, किसी से प्रभावित होते हैं, तो वह आपके चेहरे पर आपके भावों में, आपके हावभाव में और आपके शब्दों में भी महसूस होता है... लेकिन उस सुखद घड़ी की कल्पना कीजिए, जब आपको आपके चहेते सितारे से उतनी ही शानदार प्रतिक्रिया भी मिले... बस, दिन बन जाता है...

ऐसा ही कुछ हुआ भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली के साथ, जब उन्होंने 10 साल पुरानी एक तस्वीर सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर पोस्ट की, जिसमें वह अपने पसंदीदा सितारे पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को निहारते दिखाई दे रहे हैं... उस वक्त विराट की उम्र काफी कम थी, और द्रविड़ बहुत बड़े सितारे थे... इसी के साथ इसी पोस्ट में एक और तस्वीर भी दिखाई गई है, जिसमें राहुल द्रविड़ उनका इंटरव्यू ले रहे हैं...

इन तस्वीरों के साथ विराट कोहली ने राहुल द्रविड़ के लिए एक संदेश भी लिखा, "इस तरह के पल आपको जीवन के प्रति कृतज्ञ बनाते हैं... एक वक्त था, जब मैं इस लीजेंड से आंख मिलाने भर की कोशिश कर रहा था, और फिर यही लीजेंड मेरा इंटरव्यू ले रहे हैं, जब मैं भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल रहा हूं... मुझे लगता है, सपने सच होते हैं... #Grateful"
 
 


लेकिन हमें लगता है, विराट के इस बेहद प्यारे पोस्ट से भी ज़्यादा प्यारा रहा राहुल द्रविड़ का इस पोस्ट पर दिया गया जवाब... सचमुच इस जवाब से पता चलता है कि राहुल द्रविड़ को 'बीट' कर पाना आज भी उतना ही मुश्किल है, जितना उनके बल्लेबाजी के दिनों में हुआ करता था... राहुल ने इन्हीं दो तस्वीरों के साथ लिखा, "आप सिर्फ आंख मिलाने की कोशिश कर रहे थे या खुद से कह रहे थे, 'दोस्त, मैं वह सब करूंगा, जो आपने किया, लेकिन आपसे भी बेहतर करूंगा...' आप बेहद शानदार रहे हैं विराट कोहली, ऐसा ही करते रहिए..."
 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विराट कोहली, राहुल द्रविड़, फेसबुक पोस्ट, थ्रोबैक फोटो, Virat Kohli, Rahul Dravid, Facebook Post, Throwback Pictures