
रास्ते में चलते समय हमें कई बार समस्याओं का सामना करना पड़ता है. कई बार टायर पंक्चर हो जाता है तो कई बार ऐसा होता है कि गाड़ी में कुछ तकनिकी खामियां आ जाती हैं. ऐसे में हम किसी भी दूसरे इंसान की मदद लेते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे रोड पर मर्सिडिज़ गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो जाता है. ऐसे में देखा जा सकता है कि एक ऑटोवाले ने एक मर्सिडिज वाले की मदद की. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को बहुत ही ज्यादा हैरान कर रहा है.
देखें वायरल वीडियो
पुणे (महाराष्ट्र) में एक मर्सिडीज़ बेंज़ को पैर लगाकर धक्का देते एक ऑटो ड्राइवर का वीडियो वायरल. मर्सिडीज़ बीच सड़क पर रुक गई थी जिसके बाद ऑटो ड्राइवर ने धक्का लगाकर उसे करीबी वर्कशॉप तक पहुंचाया. मर्सिडीज का तेल खत्म हो गया था. pic.twitter.com/wezgpvPJGG
— HIMANSHU BHAKUNI (@himmi100) December 16, 2022
जानकारी के लिए बता दूं कि वीडियो में जिस गाड़ी को देख रहे हैं, वो एक मर्सिडीज कार है. मर्सिडीज बेंज सीएलए 200डी कार की कीमत करीब 40 लाख रुपये है. वीडियो पुणे का बताया जा रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर कई लोगों ने शेयर किया है.
देखा जाए तो सोशल मीडिया पर इस तरह के अनोखे वीडियोज़ वायरल होते रहते हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक ऑटोवाला एक गाड़ी वाले की मदद करते हैं. हालांकि, ये मानवता की दृष्टि से सही है, मगर सोशल मीडिया पर यह भयंकर तरीके से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं