विज्ञापन
This Article is From May 16, 2016

जब केरल में शादी से सिर्फ दो घंटे पहले 'भाग' गई दुल्हन... वोट डालने के लिए...

जब केरल में शादी से सिर्फ दो घंटे पहले 'भाग' गई दुल्हन... वोट डालने के लिए...
तिरुअनंतपुरम: सोमवार को अपनी शादी से सिर्फ दो घंटे पहले सुनहरी साड़ी और जेवरों से सजी दुल्हन अनु ऐसी जगह पहुंची, जहां उसके होने की किसी को उम्मीद नहीं थी... दरअसल, अनु इससे पहले कभी वोट नहीं डाल पाई थी, सो, शादी की अफरातफरी के बीच भी पोलिंग स्टेशन पर जाकर मतदान करना उसे शादी जितना ही अहम लगा...

NDTV से बात करते हुए अनु ने उल्लासभरे स्वर में कहा, "मैं बहुत खुश और उत्तेजित महसूस कर रही हूं कि मैं पहली बार वोट डालने में कामयाब हुई..."

रिश्तेदारों ने चेताया था...
25-वर्षीय अनु को सजाने-संवारने में ब्यूटी पॉर्लर वाले पहले ही उम्मीद से काफी ज़्यादा वक्त लगा चुके थे, और उसके रिश्तेदारों ने उसे चेताया भी था कि उसे शादी के लिए देर हो सकती है, लेकिन अनु ने अपने दिल की सुनी, और वोट डालने की ज़िद पकड़े रही...

अपनी मां के साथ मतदान करने पहुंची अनु ने कहा, "यहां आकर वोट डालना मेरा खुद का फैसला था..."

वोट डालते ही भागी कार की ओर...
जैसे ही उसने वोट डाल लिया, और उसकी अंगुली के सजे हुए नाखून पर अमिट स्याही का निशान लग गया, अनु खुशी-खुशी अपनी साड़ी संभालते हुए भागी उस कार की ओर, जो उसे शादी के मंडप तक ले जाने के लिए खड़ी थी, क्योंकि जल्दी करना ज़रूरी था... आखिर शादी जहां होने वाली थी, वह जगह मतदान केंद्र से लगभग एक घंटे की दूरी पर है...

केरल में सोमवार को एक ही चरण में 140 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, जिसके जरिये सत्तासीन कांग्रेस और विपक्षी वामपंथियों के भाग्य का फैसला होगा... मतगणना 19 मई को होने वाली है...

अनु के अलावा भी 'जोशीले' वोटर मौजूद थे...
वैसे, अनु के अलावा वोट डालने के लिए लाइन में लगे हुए लोगों में हमें 47-वर्षीय उदयन भी दिखाई दिए, जो नारियल के पेड़ों पर चढ़ते हैं... वह पैर टूट जाने के कारण पिछले एक महीने से भी ज़्यादा वक्त से बिस्तर पर थे, लेकिन वोट डालने पहुंचे...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केरल विधानसभा चुनाव 2016, विधानसभाचुनाव2016, केरल की दुल्हन, केरल चुनाव, शादी से पहले वोट, Kerala Bride, Bride Casts Vote, Kerala Elections 2016, Kerala Assembly Polls 2016, AssemblyPolls2016
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com