विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2016

जब 'टैक्सी ड्राइवर' आलिया भट्ट से मिले 'बाबू मोशाय' रणवीर सिंह...

जब 'टैक्सी ड्राइवर' आलिया भट्ट से मिले 'बाबू मोशाय' रणवीर सिंह...
नई दिल्ली: आजकल बॉलीवुड के सबसे चहेते सितारों में शुमार किए जाने वाले रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के चाहने वाले उन्हें किसी फिल्म साथ देखने के लिए बहुत उतावले हैं, और इसी वजह से पिछले ही हफ्ते दोनों अभिनेताओं की 'पिक्चर अभी बाकी है, मेरे दोस्त' स्टाइल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी, जिसे देखकर प्रशंसकों को लगा था कि कहीं न कहीं दोनों ने एक साथ काम करने का फैसला कर लिया है... और अब, वह पूरी 'पिक्चर' सामने आ गई है, जिसे देखकर सचमुच मज़ा आ गया...

दरअसल, 'हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया' व 'हाईवे-गर्ल' के रूप में मशहूर आलिया भट्ट और 'पेशवा बाजीराव' के रूप में पहचाने जाने वाले रणवीर सिंह एक ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल के दो-दो विज्ञापनों में दिखाई दिए हैं, जिनमें दोनों ने पूरी तरह अलग-अलग किरदार अदा किए हैं... हमें तो इन चार किरदारों को देखकर इतना मज़ा आया कि इच्छा होने लगी कि जल्द से जल्द सूटकेस पैक करें, और निकल लें घूमने-फिरने, ताकि इन जैसे किरदारों से सचमुच मुलाकात हो सके... वैसे, दोनों अभिनेताओं का मनभावन रूप देखकर मन तो यह भी कर रहा था कि काश, जल्द ही इन दोनों को लेकर कोई निर्माता-निर्देशक 'बंटी और बबली' स्टाइल की पूरी फीचर फिल्म ही बना डाले, तो आनंद आए...

पहले विज्ञापन में टैक्सी ड्राइवर बनीं आलिया भट्ट टैक्सी के सहारे खड़ी चाय की चुस्कियां ले रही हैं, और तभी 'बाबू मोशाय' जैसे दिखने वाले रणवीर सिंह वहां पहुंचते हैं, और होटल की तलाश में हैं... 'चालू' टैक्सी ड्राइवर आलिया सीधे-सादे दिखने वाले रणवीर को ठगने की कोशिश करती है, जबकि अभी तो वह टैक्सी में बैठा तक नहीं है... सो, अब अगर आप जानना चाहते हैं कि रणवीर ठगे गए या नहीं, तो यह विज्ञापन खुद ही देखिए...



दूसरे विज्ञापन में दोनों ही अभिनेताओं का रूप पूरी तरह बदल जाता है... बिल्कुल उलट भूमिकाएं निभाते हुए साड़ी पहने आलिया इस बार होटल रिसेप्शनिस्ट श्रुति के किरदार में नज़र आती हैं, जो तुतलाती भी है... उधर, रणवीर सिंह इस विज्ञापन में 'रिकी' का किरदार निभा रहे हैं, जो होटल में पहुंचा 'छिछोरा' मेहमान है... रणवीर ने सफेद पतलून के ऊपर तेंदुए-जैसे प्रिंट वाली बिना बांह की जैकेट पहनी है... और हां, उनकी कमर में एक बेल्ट भी है, जिस पर उनका नाम 'रिकी' फ्लैश होता रहता है, और यह मेहमान तोतली रिसेप्शनिस्ट से पूछता है कि क्या उसे 'रिकी डिस्काउंट'  मिल सकता है...

मोटे तौर पर इस विज्ञापन में भी आलिया अपनी बातों और हाज़िरजवाबी से 'ओवरस्मार्ट' रणवीर को पछाड़ने की कोशिश करती हैं, लेकिन वह कामयाब हो पाती हैं या नहीं, यह जानने के लिए आप विज्ञापन खुद ही देखें, तो बेहतर रहेगा...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, रणवीर आलिया ऐड, रणवीर आलिया विज्ञापन, वायरल वीडियो, ट्रैवल ऐड, Ranveer Singh, Alia Bhatt, Ranveer Alia Ad, Viral Video, Travel Ad