विज्ञापन
This Article is From May 11, 2024

जापान में शुरु हुआ शादी का नया चलन, न होगा प्यार न बनेंगे फिजिकल रिलेशन, जानिए क्या है ‘Friendship Marriage’ ?

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार ये शादी का नया तरीका है, जिसमें युवा पार्टनर तो बन रहे हैं लेकिन इस शादी में न प्यार है न फिजिकल रिलेशन बनाने की गुंजाइश.

जापान में शुरु हुआ शादी का नया चलन, न होगा प्यार न बनेंगे फिजिकल रिलेशन, जानिए क्या है ‘Friendship Marriage’ ?
चर्चा में है जापान में शादी का नया चलन

शादी का मतलब ही होता है दो आत्माओं का मिलन, दो तन का मिलन. शादी के इस सदियों पुराने कॉन्सेप्ट में अक्सर बदलाव होते रहे हैं. लिव इन रिलेशनशिप भी एक ऐसा ही बदलाव है. जिसमें शादी नहीं करनी है लेकिन पति पत्नी की तरह रहने में कोई ऐतराज नहीं है. शादी नाम की संस्था में एक नया प्रयोग हो रहा है. ये प्रयोग हो रहा है जापान में. जहां युवाओं के बीच बहुत तेजी से फ्रेंडशिप मैरिज का चलन बढ़ रहा है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार ये शादी का नया तरीका है, जिसमें युवा पार्टनर तो बन रहे हैं लेकिन इस शादी में न प्यार है न फिजिकल रिलेशन बनाने की गुंजाइश. संभावनाएं ये जताई जा रही हैं कि जापान की 124 मिलियन आबादी का एक फीसदी हिस्सा इस तरह की शादी को प्रिफर कर रहा है.

क्या है फ्रेंडशिप मैरिज (Friendship Marriage)?

फ्रेंडशिप मैरिज का मतलब है कि युवा लीगली मैरिड होते हैं. लेकिन पति पत्नी की तरह रोमांस या दूसरी जिम्मेदारियां अदा नहीं करते. वो चाहें तो आर्टिफिशियल इंसेमिनेशन से बच्चे भी पैदा कर सकते हैं. इस शादी में दोनों पार्टनर को दूसरे किसी साथी के साथ रिलेशन में रहने की भी छूट मिलती है. SCMP को ऐसे ही एक कपल ने इंटरव्यू में बताया कि फ्रेंडशिप मैरिज अपने लिए समान सोच वाले रूममेट को चुनने की तरह है. ऐसी शादी में पार्टनर ये भी तय करते हैं कि वो किस तरह घर का खर्च शेयर करेंगे. लाउंड्री, साफ सफाई और दूसरे काम किस तरह मिल बांट कर किए जाएंगे.

किन्हें पसंद है फ्रेंडशिप मैरिज?

SCMP की रिपोर्ट के अनुसार 32.5 साल से ज्यादा के युवा इस तरह की शादी प्रिफर कर रहे हैं. ये शादी वो भी प्रिफर कर रहे हैं जो शादी करने के बाद भी फ्री रहना चाहते हैं. या उनके फिजिकल रिलेशन के प्रिफरेंसेज कुछ अलग हैं. इस तरह की शादियों का रिकॉर्ड रखने वाली संस्था Colorus के अनुसार मार्च 2015 से अब तक सौ से ज्यादा लोग इस तरह की शादी कर चुके हैं और अपना परिवार भी बढ़ा चुके हैं.

ये Video भी देखें: Kedarnath धाम के दर्शन करने पहुंचे CM Dhami, श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com