नई दिल्ली:
शादी हो जाने के बाद तो शायद कम हो जाता है, लेकिन शादी होने तक सभी लड़कियां यह कल्पना ज़रूर करती हैं कि उनका पति कैसा हो... (वैसे, कुछ मामलों में शादी के बाद भी कल्पना के घोड़े ऐड़ लगाए बिना दौड़ते चले जाते हैं...) किसी की कल्पना में हिन्दी फिल्मों की तरह सफेद घोड़े पर सवार राजकुमार दिखाई देता है, तो किसी-किसी की कल्पना में एक 'फिल्दी रिच' युवक, जो उनके सभी ख्वाब पूरे कर सके...
आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जो किसी विवाह समारोह के दौरान शूट किया लगता है, और इसमें एक युवती 'भजन' के माध्यम से परमात्मा से अपने सपनों का पति दिलवाने की प्रार्थना कर रही है... लेडीज़ संगीत में बजने वाली ढोलक की थापों के बीच अपनी 'सुरीली' आवाज़ में जब यह लड़की अपने ख्वाबों में आने वाले पति की खासियतों के बारे में बताती है, हंसी और ठहाकों से माहौल गूंज उठता है...
यूट्यूब पर Manoj Sambhnani द्वारा अपलोड किया गया यह वीडियो सिर्फ सवा दो मिनट का है, लेकिन उतने में ही हंसी रोकना मुश्किल हो जाता है... इसमें युवती चाहती है कि उसका पति सुबह उससे पहले सोकर उठे, और फिर चाय बनाकर लाए, और उसके जगाकर कहे, 'लो पियो, मेरी जान...' इसके अलावा वह अपने पति को बहुत कुछ करते हुए देखना चाहती है, लेकिन उसके बारे में यहां पढ़ने से बेहतर है कि आप खुद ही यह वीडियो देखें, और आनंद लें...
अब इस कहानी का सबसे दिलचस्प मोड़ यह है कि कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में बसे कुछ पंजाबी युवकों ने इस वीडियो के जवाब में एक वीडियो तैयार किया है, जिसमें वे जीवनसाथी की तलाश कर रहे अपने एक मित्र की ख्वाहिशों का ज़िक्र गाकर कर रहे हैं... दरअसल, वही मित्र कैमरे के पीछे रहकर लड़कियों वाली धुन के साथ गाया उनका यह गीत रिकॉर्ड कर रहा है, जिसमें वे बता रहे हैं कि उनका 'कैमरामैन' पत्नी के रूप में कैसी लड़की के ख्वाब देखता है...
Sushil Kumar द्वारा यूट्यूब पर अपलोड किए इस वीडियो में उन्होंने बताया कि उनका मित्र ऐसी लड़की को जीवनसाथी के रूप में पाना चाहता है, जो ब्यूटी पॉर्लर महीने में सिर्फ एक बार जाए, और अकेली... इसके अलावा वह शॉपिंग करने के लिए भी अकेली चली जाए, और लड़के को उसके साथ घूमना न पड़े... साथ ही वह यह ख्वाब भी देखता है कि बीवी कभी रूठे नहीं, बल्कि अगर कभी पति रूठ जाए, तो वह खुद आकर शौहर को मनाए...
सो आइए, यह वीडियो भी देखिए, और सुनिए वह गीत, जो लड़कों के मन में बसे ख्वाबों को ज़ाहिर कर रहा है...
आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जो किसी विवाह समारोह के दौरान शूट किया लगता है, और इसमें एक युवती 'भजन' के माध्यम से परमात्मा से अपने सपनों का पति दिलवाने की प्रार्थना कर रही है... लेडीज़ संगीत में बजने वाली ढोलक की थापों के बीच अपनी 'सुरीली' आवाज़ में जब यह लड़की अपने ख्वाबों में आने वाले पति की खासियतों के बारे में बताती है, हंसी और ठहाकों से माहौल गूंज उठता है...
यूट्यूब पर Manoj Sambhnani द्वारा अपलोड किया गया यह वीडियो सिर्फ सवा दो मिनट का है, लेकिन उतने में ही हंसी रोकना मुश्किल हो जाता है... इसमें युवती चाहती है कि उसका पति सुबह उससे पहले सोकर उठे, और फिर चाय बनाकर लाए, और उसके जगाकर कहे, 'लो पियो, मेरी जान...' इसके अलावा वह अपने पति को बहुत कुछ करते हुए देखना चाहती है, लेकिन उसके बारे में यहां पढ़ने से बेहतर है कि आप खुद ही यह वीडियो देखें, और आनंद लें...
अब इस कहानी का सबसे दिलचस्प मोड़ यह है कि कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में बसे कुछ पंजाबी युवकों ने इस वीडियो के जवाब में एक वीडियो तैयार किया है, जिसमें वे जीवनसाथी की तलाश कर रहे अपने एक मित्र की ख्वाहिशों का ज़िक्र गाकर कर रहे हैं... दरअसल, वही मित्र कैमरे के पीछे रहकर लड़कियों वाली धुन के साथ गाया उनका यह गीत रिकॉर्ड कर रहा है, जिसमें वे बता रहे हैं कि उनका 'कैमरामैन' पत्नी के रूप में कैसी लड़की के ख्वाब देखता है...
Sushil Kumar द्वारा यूट्यूब पर अपलोड किए इस वीडियो में उन्होंने बताया कि उनका मित्र ऐसी लड़की को जीवनसाथी के रूप में पाना चाहता है, जो ब्यूटी पॉर्लर महीने में सिर्फ एक बार जाए, और अकेली... इसके अलावा वह शॉपिंग करने के लिए भी अकेली चली जाए, और लड़के को उसके साथ घूमना न पड़े... साथ ही वह यह ख्वाब भी देखता है कि बीवी कभी रूठे नहीं, बल्कि अगर कभी पति रूठ जाए, तो वह खुद आकर शौहर को मनाए...
सो आइए, यह वीडियो भी देखिए, और सुनिए वह गीत, जो लड़कों के मन में बसे ख्वाबों को ज़ाहिर कर रहा है...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मनपसंद जीवनसाथी, जय सियाराम, यूट्यूब पर भजन, वायरल वीडियो, यूट्यूब वीडियो, ऐसा पति मुझे दे भगवान, Husband Of Dreams, Jai Siyaram, Bhajan On YouTube, YouTube Video, Viral Video, Aisa Pati Mujhe De Bhagwan