विज्ञापन
This Article is From Mar 12, 2017

क्या हुआ जब बीबीसी के एक लाइव इंटरव्यू में अचानक बच्चों ने मचा दी उठापटक

क्या हुआ जब बीबीसी के एक लाइव इंटरव्यू में अचानक बच्चों ने मचा दी उठापटक
रॉबर्ट कैली बीबीसी को इंटरव्यू दे रहे थे कि तभी उनके बच्चे धमक गए
रविवार का दिन है और ऐसे में आपके बॉस का फोन आ जाए. वह आपसे कुछ जरूरी काम को लेकर चर्चा-परिचर्चा करने में लगे हुए हैं और अचानक आपका बच्चा कुछ ऐसा हंगामा मचा दे कि आपकी पूरी बातचीत ठप्प हो जाए. ऐसे पल कइयों की जिंदगी में एक या एक से ज्यादा बार आ चुके हैं और हाल ही में बीबीसी न्यूज़ के एक लाइव इंटरव्यू के दौरान जो हुआ वह ऐसे ही पलों की याद दिलाता है.

रॉबर्ट कैली एक प्रोफेसर हैं और अंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार हैं. बीबीसी न्यूज़ उनसे एक वीडियो कॉल के जरिए साउथ कोरिया के मामले पर चर्चा कर रहा था, तभी शोर के साथ कैली के कमरे का दरवाज़ा खुलता है और उनकी बेटी उछलती कूदती अंदर घुस आती है. थोड़ी ही देर बाद वॉकर में उनका एक और बच्चा दरवाज़े को चीरते हुए अंदर घुसा आता है. यह सब कुछ हो ही रहा था कि अचानक कैली की पत्नी तेज़ी से अंदर आती हैं और अपने बच्चों को खींचते हुए बाहर ले जाती हैं. दिलचस्प बात यह है कि इन सबके बीच रॉबर्ट ने काफी धैर्य बनाए रखा और उन्होंने प्रेज़ेंटर से माफी भी मांगी. लेकिन जो होना था हो चुका था.

बल्कि यह कहना चाहिए कि दक्षिण कोरिया के गंभीर मुद्दे के बीच कैली के बच्चे हमारे चेहरे पर जो मुस्कान ले आए, उससे ज्यादा मज़ेदार कुछ नहीं है. अब बगैर आगे कुछ लिखे, आप भी देखिए यह वीडियो और हम भी एक बार और इसे देखते हैं, इसी बहाने हंस लिया जाएगा.

 
 
 

अगर आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ है, तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमारे साथ शेयर कीजिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लाइव इंटरव्यू में बच्चे, Live Interview, Kids Gatecrashed, BBC Interview, बीबीसी इंटरव्यू
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com