
जंगल में अक्सर अजीबोगरीब नजारा देखने को मिल ही जाता है, लेकिन कई बार कुछ ऐसे हैरतअंगेज चौंकाने वाले दृश्य देखने को मिल जाते हैं, जो लोगों के होश उड़ा देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो ट्विटर पर शेयर हुआ है, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है, मानो पेड़ ने अपना रंग ही बदल लिया हो. आमतौर पर भूरे रंग का दिखने वाला यह पेड़, इस वीडियो में आधा भूरा और आधा काला नजर आ रहा है. पहली नजर में तो इस वीडियो को देख ऐसा लग रहा है, जैसे पेड़ के बाल उग आए हों, लेकिन असल में माजरा कुछ और ही है.
यहां देखें वीडियो
Thousands of spiders cover tree ????????️????#ViralHog #Spiders #Cool pic.twitter.com/OXIbc0c7Zy
— ViralHog (@ViralHog) February 14, 2023
वायरल हॉग @ViralHog नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर हुए इस वीडियो में एक अजीबोगरीब पेड़ दिखाई दे रहा है, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे इस पेड़ की दाढ़ी-मूंछे और बाल निकल आए हों, लेकिन जब वीडियो में दिख रहा शख्स एक तिनके की मदद से पेड़ को खोदता है, तो माजरा समझ में आता है. दरअसल, इस पेड़ पर एक साथ हजारों मकड़ियों ने अपना डेरा जमा लिया है, जैसे ही तिनके से शख्स उन्हें छेड़ता है, मकड़ियां इधर-उधर भागने लगती हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देख लोग हैरान रह गए हैं कि, भला ऐसा भी होता है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को 24.1K बार देखा जा चुका है, जबकि सैकंड़ों लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. लोग इस वीडियो को काफी देख और पसंद कर रहे हैं और इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'ऐसा लग रहा है पेड़ के बाल निकल आए हैं, लेकिन ये तो मकड़ियां निकलीं.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आग से ये भाग जाते हैं.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं