विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2015

यूपी में खुर्जा के अस्पताल में वार्ड ब्वॉय करता है सर्जरी

यूपी में खुर्जा के अस्पताल में वार्ड ब्वॉय करता है सर्जरी
प्रतीकात्मक तस्वीर
बुलंदशहर: मरीज को टांके लगाने वाले स्वीपर की कहानी सामने आने के बाद अब खुर्जा के सूरजमल जटिया अस्पताल में वार्ड ब्वॉय मरीज की सर्जरी करता हुआ कैमरे में कैद हुआ है।

इस अलबेले अस्पताल में वार्डों की सफाई-व्यवस्था देखने वाला वार्ड ब्वॉय राकेश कुमार घायलों के सिर में टांके लगाते हुए कैमरे में कैद हो गया है। वहां मौजूद डॉक्टर साहब (डॉ. विनोद सोनकर) कुर्सी पर बैठे वार्ड ब्वॉय को टांके लगाते देख रहे थे।

पुलिस के मुताबिक, खुर्जा देहात थानाक्षेत्र के गांव बिचैला में गुरुवार को जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया था। थाने पहुंचे लहूलुहान घायलों को खुर्जा देहात पुलिस ने सूरजमल जटिया अस्पताल में भेजा। वहां डॉक्टर विनोद सोनकर की मौजूदगी में अस्पताल का वार्ड ब्वॉय राकेश कुमार घायलों के सिर में टांके लगा रहा था।

इस घटना की तस्वीरें खींच लिए जाने के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे सीएमएस डॉ. जावेद अहमद ने पत्रकारों के सामने स्टाफ की कमी का हवाला देते हुए डॉक्टर सोनकर का बचाव किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूपी, खुर्जा, वार्ड ब्वॉय, मरीजों का इलाज करता वार्ड ब्वॉय, UP, Khurja, Ward Boy
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com