विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2016

20 बार दुबई कोर्ट पहुंचने के लिए पैदल चला 1,000 किलोमीटर, सुषमा स्वराज लौटा लाईं घर

20 बार दुबई कोर्ट पहुंचने के लिए पैदल चला 1,000 किलोमीटर, सुषमा स्वराज लौटा लाईं घर
नई दिल्ली: लगभग एक हफ्ते पहले विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने एक ऐसे भारतीय के बारे में माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट पर लिखा था, जिसने अपने घर लौटने के लिए वापसी का टिकट हासिल करने की खातिर दुबई में कोर्ट की कार्यवाही में भाग लेने के लिए दो साल के भीतर कुल मिलाकर लगभग 1,000 किलोमीटर की दूरी पैदल चलकर तय की थी... किडनी फेल्योर का इलाज करवाने के लिए अस्पताल में दाखिल सुषमा स्वराज ने कहा था कि उन्होंने दुबई स्थित भारतीय दूतावास से रिपोर्ट तलब की है... अब मंगलवार को सुषमा स्वराज ने एक और ट्वीट के ज़रिये जानकारी दी कि जगन्नाथन सेल्वराज घर लौट आया है, और इस वक्त अपने गांव पहुंच चुका है...

लगभग एक महीने से, यानी 7 नवंबर से अस्पताल में भर्ती सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर लिखा...
 
यह ख़बर लिखे जाने से लगभग साढ़े तीन घंटे पहले लिखे गए इस ट्वीट को अब तक 582 बार रीट्वीट किया जा चुका है, और इसे 1,600 से ज़्यादा लोग लाइक कर चुके हैं...

दरअसल, सुषमा स्वराज को जगन्नाथन सेल्वराज की परेशानी के बारे में 30 नवंबर को जानकारी मिली थी, और उन्होंने तत्काल एक्शन लिया था...
 
समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया ने बताया था कि तिरुचिरापल्ली के रहने वाले जगन्नाथन सेल्वराज को दुबई में लेबर कोर्ट का कार्यवाही में भाग लेने और लौटकर आने के लिए हर बार लगभग 44 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता था... दरअसल, उसके पास बस में सफर करने के लिए पैसे नहीं होते थे, इसलिए उसे कोर्ट की कार्यवाही में शिरकत के लिए लगभग चार घंटे पैदल चलना पड़ता था...

सुषमा स्वराज ने अपने ट्वीट में लिखा था, "वह एक साल 20 बार कोर्ट आया और गया... इस तरह वह 1,000 किलोमीटर पैदल चला..."

विदेशमंत्री सुषमा स्वराज मुसीबत में फंसे भारतीयों द्वारा भेजे गए ट्वीट पर तुरंत एक्शन लेने के लिए ख्यात हैं, और वह अस्पताल में होने के बावजूद यही कर रही हैं... इस बार भी हमेशा की तरह उन्हें तारीफ तो मिल ही रही है, लोग इस बार उनकी सेहत के बारे में भी पूछ रहे हैं, और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं...
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुषमा स्वराज, जगन्नाथन सेल्वराज, दुबई में भारतीय, दुबई कोर्ट, दुबई में पैदल, ट्विटर पर सुषमा स्वराज, सोशल मीडिया, Sushma Swaraj, Jagannathan Selvaraj, Dubai Court, Social Media
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com