महिला फुटबॉल मैच में कुछ ऐसा हुआ, जिसको देखने के बाद आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी. जॉर्डन में एक फुटबॉल मैच के दौरान एक महिला फुटबॉलर का हिजाब खुल गया. जिसके बाद दूसरी टीम की महिला खिलाड़ी घेरा बनाकर खड़ी हो गईं और हिजाबी फुटबॉलर को प्रोटेक्ट किया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. द इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, WAFF वूमन क्लब चैम्पियनशिप में ये मुकाबला शबाब-अल-ऑर्डन क्लब और अरब ऑर्थोडोक्स क्लब के बीच खेला गया था. ट्विटर पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: चीन ने इस मामले में किया बड़ा कारनामा, बनाया दुनिया का सबसे बड़ा टर्मिनल और...देखे Photos
रिपोर्ट्स के मुताबिक, WAFF वूमन क्लब चैम्पियनशिप में जॉर्डन, फिलिस्तीन, बाहरेन, लेबनान और यूएई जैसे देश हिस्सा लेते हैं. जॉर्डन के फुटॉबल क्लब शबाब-अल-ऑर्डन ने ये टाइटल जीता. इसी बीच सोशल मीडिया पर ये खूबसूरत वीडियो वायरल हो रहा है. लोग महिला खिलाड़ियों की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: फुटबॉल मैच में गोलकीपर ने 5 सेकंड में बचाए दो गोल, देखते रह गए खिलाड़ी, देखें VIDEO
देखें VIDEO:
JUST BEAUTIFUL.
— Shuaib Ahmed (@Footynions) October 13, 2019
Opponents huddle up around a Hijabi footballer in order to protect her from showing her hair. pic.twitter.com/O5aC84AhmN
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला फुटबॉलर का हिजाब ढीला हो जाता है, जिसके कारण उनके बाल खुलने लगते हैं. वो तुरंत नीचे बैठ जाती है, इतना देख विरोधी टीम की खिलाड़ी चारों ओर खड़े हो जाती हैं, ताकी उनके बाल किसी को न दिखाई दें और वो अपना हिजाब ठीक कर सकें.
ये भी पढ़ें: बचपन में फ्री में बर्गर खिलाने वाली 3 महिलाओं को ढूंढ रहे थे क्रिस्टियानो रोनाल्डो, अब हुआ ऐसा...
This video should be shown to lawmakers who are working hard to ban hijab
— Abu Samira (@nass8er) October 14, 2019
While the lawmakers are looking for loopholes in the constitution to ban hijab at schools in Germany, majority of students oppose the lawmakers and support the hijabis
Intact Fitra
ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, ''इस वीडियो को उन सांसदों को दिखाया जाना चाहिए जो हिजाब पर प्रतिबंध लगाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. जबकि जर्मनी में स्कूलों में हिजाब पर प्रतिबंध लगाने के लिए सांसदों को खामियों की तलाश है, अधिकांश छात्र सांसदों का विरोध कर रहे हैं और हिजाब का समर्थन कर रहे हैं.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं