विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2013

बीजेपी ने पूछा, भारत की वह ‘द फैमली’ कौन है जिसे 200 करोड़ की रिश्वत मिली!

बीजेपी ने पूछा, भारत की वह ‘द फैमली’ कौन है जिसे 200 करोड़ की रिश्वत मिली!
नई दिल्ली: भाजपा ने सरकार से जानना चाहा कि वह कौन ‘परिवार’ है जिसे हेलिकॉप्टर सौदा घोटाले में 200 करोड़ रुपये बतौर रिश्वत देने की बात इटली की अदालत में दाखिल आरोप पत्र में कही गई है।

पार्टी ने हेलिकॉप्टर खरीद घोटाले की तहकीकात विशेष जांच दल से या उच्चतम न्यायालय की निगरानी में कराने की मांग करते हुए भारत के एक ‘परिवार’ को रिश्वत दिए जाने के राज़ से पर्दा उठाने की मांग की।

भाजपा के प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने इस घोटाले के संदर्भ में पार्टी की ओर से सरकार के सामने छह सवाल रखते हुए उनका जवाब देने को कहा।

इन सवालों में प्रमुख है, ‘इतालवी अदालत में दाखिल आरोप पत्र में दो जगह परिवार (द फैमिली) को तकरीबन 200 करोड़ रुपये का भुगतान करने का जिक्र किया गया है। देश जानना चाहता है कि यह परिवार कौन है?’

सवालों में यह भी है कि हेलिकॉप्टर सौदे को अंतिम रूप किसने दिया और उस पर हस्ताक्षर किसने किए, रिश्वत किसने प्राप्त की, हैश्के और एमार एमजीएफ में क्या संबंध है, आईडीएस इंडिया की इस घोटाले में क्या भूमिका है और क्या सरकार ने घोटाले के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए इटली सरकार को पत्र लिखा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
VVIP Chopper Scam, Family, BJP, बीजेपी, भारत, द फैमली, 200 करोड़ की रिश्वत