विज्ञापन

मां को पहली बार ब्यूटी पार्लर ले गई व्लॉगर, Video शेयर कर सभी माता-पिता के लिए की ये अपील, यूजर्स बोले- आखिरी मासूम पीढ़ी

आयुषी करसौलिया द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई यह क्लिप इस बात पर प्रकाश डालती है कि कैसे माता-पिता, खासतौर से माताएं, अक्सर अपना पूरा जीवन अपने परिवार के लिए समर्पित कर देती हैं.

मां को पहली बार ब्यूटी पार्लर ले गई व्लॉगर, Video शेयर कर सभी माता-पिता के लिए की ये अपील, यूजर्स बोले- आखिरी मासूम पीढ़ी
मां को पहली बार ब्यूटी पार्लर ले गई व्लॉगर

सोशल मीडिया पर एक व्लॉगर का वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है, जिसमें वो पहली बार अपनी मां को ब्यूटी पार्लर ले गई है. आयुषी करसौलिया द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई यह क्लिप इस बात पर प्रकाश डालती है कि कैसे माता-पिता, खासतौर से माताएं, अक्सर अपना पूरा जीवन अपने परिवार के लिए समर्पित कर देती हैं और खुद को प्राथमिकता देना भूल जाती हैं.

वीडियो में, आयुषी बताती है, "मैं अपनी मां को पहली बार ब्यूटी पार्लर ले जा रही हूं," इससे पहले उसने अपनी मां को चुटीले अंदाज में चिढ़ाया, वो कहती है कि "मैं तुम्हारे सारे बाल कटवा दूंगी." उसकी मां की चौंका देने वाली प्रतिक्रिया जल्द ही हंसी में बदल जाती है, जिसके आगे का वीडियो लोगों का दिल जीत लेता है.

आयुषी ने दर्शकों को अपनी मां का परिचय देते हुए कहा, "यह सिर्फ मेरी मां श्रीमती रेखा शर्मा की कहानी नहीं है, यह उनकी पीढ़ी की अनगिनत माताओं की कहानी है." जैसे ही कैमरा उसकी मां को हेयर स्पा और फेशियल करवाते हुए दिखाता है, आयुषी सोचती है कि कैसे उसकी मां अक्सर कहती है कि वह अपने जीवन, घर और बच्चों से संतुष्ट है.

देखें Video:

आयुषी बताती हैं, ''उन्हें पार्लर जाने के लिए मनाने में मुझे लगभग एक महीना लग गया.'' उसने आगे कहा कि उनृसका लक्ष्य अपनी मां को घरेलू जिम्मेदारियों से परे दुनिया का अनुभव करने में मदद करना था. "मुझे उम्मीद है कि हम सभी अपने माता-पिता को जीवन का दूसरा पक्ष देखने में मदद करेंगे, ताकि वे अपने लिए कभी कुछ न कर पाने को लेकर पछतावे के साथ पीछे मुड़कर न देखें."

वीडियो एक मार्मिक संदेश के साथ समाप्त होता है, जब आयुषी दर्शकों को अपने माता-पिता को देखभाल करने वालों के रूप में उनकी भूमिकाओं से बाहर जीवन देखने के लिए प्रोत्साहित करती है. सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो से काफी प्रभावित हुए. एक यूजर ने कहा, "हर दिन मैं अपने माता-पिता से कहता हूं कि वे आराम करने के लिए कुछ समय निकालें और उस जीवन का आनंद लें, जिसे बनाने में उन्होंने बहुत मेहनत की है." जबकि दूसरे ने कहा, "आखिरी मासूम पीढ़ी हमारी मांएं हैं."

एक यूजर ने कहा, "अंत में आंटी जी की मुस्कुराहट ने इसे सार्थक बना दिया, यह बहुत व्यक्तिगत लगा." जैसा कि आयुषी करसौलिया ने वीडियो में कहा, हमें अपने माता-पिता को उन खुशियों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए जिनके वे वास्तव में हकदार हैं.

ये Video भी देखें:


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com