विज्ञापन

विस्तारा की आखिरी फ्लाइट पर क्रू मेंमर्स ने की इमोशनल अनाउंसमेंट, जीता यात्रियों का दिल, वायरल हुआ Video

कैप्टन सुधांशु रायकवार की छोटी क्लिप एक्स यूजर अमन गुलाटी द्वारा साझा की गई थी और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

विस्तारा की आखिरी फ्लाइट पर क्रू मेंमर्स ने की इमोशनल अनाउंसमेंट, जीता यात्रियों का दिल, वायरल हुआ Video
विस्तारा की आखिरी फ्लाइट पर क्रू मेंमर्स ने की इमोशनल अनाउंसमेंट

विस्तारा (Vistara) के एक कैप्टन ने टाटा के स्वामित्व वाली एयर इंडिया (Air India) के साथ विलय से पहले सोमवार को संचालित आखिरी उड़ान में अपने चालक दल का परिचय देते हुए एक इमोशनल अनाउंसमेंट की. कैप्टन सुधांशु रायकवार की छोटी क्लिप एक्स यूजर अमन गुलाटी द्वारा साझा की गई थी और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

फर्स्ट ऑफिसर नेहल को माइक देने से पहले कैप्टन सुधांशु रायकवार ने कहा, "एक ब्रांड के रूप में विस्तारा की आखिरी सेवा... हम आपको सर्वोत्तम सुरक्षा और सेवा प्रदान करने के अवसर की प्रतीक्षा कर रहे हैं." नेहल ने कहा, “वर्षों से, विस्तारा ने महाद्वीपों और संस्कृतियों में फैले अनगिनत यात्रियों को जोड़ा है और ऐसी यादें बनाई हैं जो आगे बढ़ेंगी'' समर्पण, सुरक्षा और विश्वसनीयता के साथ आपकी सेवा करना हमारा मिशन और खुशी है और आज हम उसी उच्च मानक के लिए प्रतिबद्ध हैं.''

देखें Video:

जैसे ही चालक दल ने उड़ान के दौरान अपनी घोषणा पूरी की, यात्रियों ने उनके लिए खुशी मनाई और कई अन्य लोगों ने उस क्षण को रिकॉर्ड किया. टाटा समूह, विस्तारा और एयर इंडिया के विलय का एक रणनीतिक निर्णय भारतीय विमानन के दो दिग्गजों को एक साथ लाता है और एयर इंडिया के भारत का एकमात्र पूर्ण-सेवा वाहक बनने के साथ परिदृश्य को बदल देता है.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com