विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2015

वायरल वीडियो : जब हिन्दी फिल्म में अंग्रेज़ी एक बार फिर बनी 'फन्नी लैंग्वेज'...

वायरल वीडियो : जब हिन्दी फिल्म में अंग्रेज़ी एक बार फिर बनी 'फन्नी लैंग्वेज'...
नई दिल्ली: '80 के दशक की शुरुआत में रिलीज़ हुई सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और स्वर्गीय स्मिता पाटिल द्वारा अभिनीत फिल्म 'नमकहलाल' का वह दृश्य आज भी हिन्दुस्तानी फिल्म प्रेमियों को गुदगुदा देता है, जिसमें 'बिग बी' कहानी के खलनायक रणजीत को अपने अंग्रेज़ी ज्ञान से प्रभावित करते हुए कहते हैं, "आई कैन वॉक इंग्लिश, आई कैन टॉक इंग्लिश, बिकॉज़ इंग्लिश इज़ ए वेरी फन्नी लैंग्वेज... भैरों बिकम्स बैरन, एन्ड बैरन बिकम्स भैरों, बिकॉज़ देयर माइन्ड्स आर वैरी नैरो..."

इस दृश्य के बाद कुछ अन्य फिल्मों में भी अंग्रेज़ी के साथ इसी तरह खिलवाड़ कर दर्शकों को हंसाने की कोशिश की गई, लेकिन इस तरह की कामयाबी कोई भी फिल्म हासिल नहीं कर पाई... खैर, कई साल बाद वर्ष 2010 में आई कॉमेडी फिल्म 'फंस गए रे ओबामा' इसी तरह का एक दृश्य फिल्माया गया, जिसमें अंग्रेज़ी का अध्यापक अपने विद्यार्थी (अभिनेता मनु ऋषि) को अंग्रेज़ी में ही डाट-फटकार रहा है, और इस बात के लिए डांट रहा है कि वह अंग्रेज़ी की क्लास में हिन्दी में बात क्यों करता है...
 

अशोक पांडे द्वारा निर्मित तथा सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित 'फंस गए रे ओबामा' में यह दृश्य शुरू होने के वक्त मनु ऋषि अपने एक साथी विद्यार्थी से बातें कर रहे हैं, जब अध्यापक क्लास में आता है, और डांटता है, "टीचर एन्टर, नो नोटिस... फुल इन्सल्टिंग...?" इसके तुरंत बाद मनु हिन्दी में सफाई देने की कोशिश करते हैं, तो अध्यापक का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है, और वह फटकारते हैं, "स्पीक इन इंग्लिश... दिस इंग्लिश कोचिंग, नो लोकल लैंग्वेज..."

...और इसके बाद अध्यापक 'धाराप्रवाह' अंग्रेज़ी में बोलते चले जाते हैं, जिसे लिखने के मुकाबले सुनना ही बेहतर है, क्योंकि अगर हम यहां सारे संवाद भी लिख देंगे, तो 'असली आनंद' नहीं आएगा... इस अध्यापक की पूरे आत्मविश्वास के साथ बोली गई 'टूटी-फूटी' अंग्रेज़ी सुनकर आप निश्चित रूप से हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे...

'फंस गए रे ओबामा' का यह दृश्य बैण्ड 'जान एंड आर्या' (Jaan & Arya) द्वारा अपने फेसबुक पेज पर अपलोड किया गया है, जिसे 5 अक्टूबर से अब तक 13 लाख से ज़्यादा लोग देख चुके हैं... सो, आप भी देखिए, गुदगुदाइए...
 

This is Hilarious RIP English :D

Posted by Jaan & Arya on Sunday, October 4, 2015

वैसे, इस दृश्य को देखने के बाद हमारी इच्छा एक बार फिर अमिताभ बच्चन का 'नमकहलाल' का अंग्रेज़ी बोलने वाला दृश्य देखने की हुई, सो, अगर आप भी यही चाहते हैं तो लीजिए, वह दृश्य भी आप यहीं देख सकते हैं...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फंस गए रे ओबामा, मजाकिया अंग्रेज़ी, अमिताभ बच्चन, नमकहलाल, मनु ऋषि, Phas Gaye Re Obama, Funny English, Amitabh Bachchan, Namak Halaal, Manu Rishi, वायरल वीडियो, Viral Video
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com