आस्ट्रेलिया में एक अजगर ने तौलिए को निगल लिया. इससे उसकी जान जा सकती थी लेकिन वहां पर जीव-जंतु विशेषज्ञों ने उसको बचाने के लिए एक विशेष टॉर्च को पेट में डालकर उसके मुंह के जरिए तौलिए खींच लिया. इस पूरी प्रक्रिया के वीडियो को भारतीय वन सेवा के अधिकारी प्रवीण कासवान ने शेयर किया है. साथ ही उन्होंने एक मैसेज भी लिखा है जिसमें उन्होंने लिखा, ' प्लास्टिक और कूड़ा कचरा दूसरे जीवों के साथ ऐसा सलूक कर रहा है. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि कमजोर दिल वाले इस वीडियो को न देखें.
बात करें इस तौलिया निकालने की इस प्रक्रिया की तो आप देख सकते हैं कि एक महिला वेटेनरी ने अजगर का मुंह पकड़ रखा है. दूसरे हाथ से एक चिमटी और कैमरे के जरिए तौलिया निकालने की कोशिश की जा रही है.
This is what plastic & other waste is doing to other species. Vets here pulling AN ENTIRE BEACH TOWEL out of a python in Australia. Imagine what we are doing. Video Not for faint hearted person. pic.twitter.com/vDgPm6CgAe
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) February 28, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं