Viral Video: मियां बीवी के प्यार के बीच में कबाब में हड्डी बना ये डॉग, इतनी जलन तो सौतन को भी नहीं होगी

यह तो सभी जानते हैं कि डॉग इस दुनिया का सबसे समझदार जीव होता है, जो इंसान के सबसे ज्यादा क्लोज होता है और उनके बॉन्ड को समझता भी है, इसी से रिलेटेड एक वीडियो इन सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहा है.

Viral Video: मियां बीवी के प्यार के बीच में कबाब में हड्डी बना ये डॉग, इतनी जलन तो सौतन को भी नहीं होगी

जेलेसी या जलन की भावना सिर्फ इंसानों में नहीं बल्कि जानवरों में भी होती है और इसकी बानगी हाल ही में एक वीडियो में साफ नजर आई. जिसमें एक शख्स अपनी पत्नी को गले लगा रहा है, लेकिन इस बीच कबाब में हड्डी बनने का काम इस डॉगी ने किया और उसे यह देखकर इतनी जलन हुई कि वह दूर हटने के लिए अपने हाथ-पैर मारने लगा. इसके बाद जो हुआ वो और मजेदार है. तो चलिए दिखाते हैं आपको पति पत्नी और वो का एक मजेदार वीडियो.

यह हैं पति पत्नी और वो 

इंस्टाग्राम पर __thakur__saurabh नाम से बने पेज पर यह मजेदार वीडियो शेयर किया गया. जिसमें आप देख सकते हैं कि एक सोफे पर एक शख्स बैठा हुआ है और अपनी वाइफ को गले लगा रहा है और उसके दूसरी तरफ बैठा एक हस्की ब्रीड का डॉग बहुत ही जेलेस फील कर रहा है और उसे दूर हटने के लिए बार-बार उसके कमर पर हाथ मार रहा है. मानो कह रहा हो कि मुझसे भी प्यार करो? इस मजेदार वीडियो के अंत में यह शख्स दोनों को गले लगा लेता है और दोनों के माथे पर किस करने लगता है. डॉगी का यह प्यार और प्यार में जलन करने का अंदाज लोगों को बेहद पसंद आ रहा है.

नेटीजंस को पसंद आया डॉगी का अंदाज

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सोशल मीडिया पर डॉगी का यह प्यारा सा वीडियो लोगों को खूब पसंद आया और अब तक 32 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि मेरा डॉग भी ऐसा ही करता है. तो वहीं, कई यूजर्स ने इस पर लव इमोजी बनाई तो कोई लाफिंग इमोजी शेयर कर खूब हंस रहा है. कोई कह रहा है डॉग में भी इमोशन होते हैं और उन्हें भी सबसे ज्यादा प्यार की ही जरूरत होती है. तो किसी ने कमेंट किया कि यह तो पति पत्नी के बीच वो का काम कर रहा है.