आदमी के द्वारा गैंडे (Hippopotamus) को ब्रश करने वाला वीडियो इन दिनों काफी वायरल (Viral) हो रहा है. इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर (IFS) सुशांता नंदा (Susanta Nanda) ने हाल ही में अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में काफी कुछ ऐसा है जिसे देखने के बाद आप दोबोरा देखने को मजबूर हो जाएंगे. इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक गैंडा पानी से निकलकर किनारे पर आता है और तभी एक आदमी उसके मुंह में हाथ डालकर दातों को ब्रश से साफ करता है. गैंडे के दातों को ब्रश करने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
सुशांता नंदा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, '' गैंडे के दातों को ब्रश करने वाली नौकरी कितने लोग करने को तैयार हैं'? साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि, ''जब गैंडा अपने दातों से काटता है तब 1800 पाउंड प्रति वर्ग इंच तक घाव कर सकता है.''
देखें Video:
How many are willing to take up this job? Brushing the teeth of Hippopotamus????
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) April 13, 2020
(Statutory warning- The bite can be 1800 Pounds per square inch) pic.twitter.com/IQssKnrm28
बता दें कि सुशांता नंदा ने इस वीडियो को 1 घंटे पहले शेयर किया है और इसे अबतक 1.8हजार लोग इसे देख चुके हैं. वहीं 50 से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को रिट्वीट कर दिया है. लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है, लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
Why are teeth of Hippo brushed unlike many animals?
— Rajguru (@rajgurusj123) April 13, 2020
It's Better Watching From a Distance. https://t.co/0BlnFPcfbP
— Pankaj Thapliyal (@PankajT04765688) April 13, 2020
How much should I pay for it?
— Ganesh R (@greatganesh) April 13, 2020
Only in extreme dire situation, I would be ready to take up this job.
— Dinesh Bajaj (@DineshBajaj_) April 13, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं