सोशल मीडिया पर जानवरों के वीडियो को खूब पसंद किया जाता है. इस बार भी एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. एक तेंदुए (Leopard) को पेड़ पर चढ़ते देखा गया. हिरण (Deer) को जबड़े से पकड़कर वो पेड़ पर ले गया और डाली पर बैठकर भोजन किया. इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर प्रवीण कासवान (Parveen Kaswan) ने शेयर किया है, जो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है.
1 मिनट 30 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि तेंदुआ बड़े से हिरण का शिकार करता है. वहीं लोग गाड़ी में बैठकर शूट कर रहे होते हैं. लोगों को देख तेंदुआ कुछ देर तक वहीं बैठा रहता है. जिसके बाद वो हिरण को जबड़े से पकड़कर पेड़ पर चढ़ जाता है. देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. वो एक डाली पर हिरण को रखता है और भोजन करने लगता है.
प्रवीण कासवान ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''अविश्वसनीय चढ़ाई... क्या आप जानते हैं कि एक तेंदुआ तीन गुना भारी शिकार कर सकता है और सीधा पेड़ पर चढ़ सकता है. उनके क्षेत्र में कई बार आप पेड़ों पर तेंदुए को देख सकते हैं.''
देखें Video:
Unbelievable climb. Do You know a #leopard can take three times heavy prey & can climb a straight tree. In their territory many a times you can see leftover on trees also. Close shot. Sent by a friend. pic.twitter.com/kXrkSpqLq8
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) March 28, 2020
दो दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो के अब तक 1.5 लाख व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 10 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. ट्विटर पर लोगों के खूब कमेंट आ रहे हैं. कुछ लोगों का तो कहना है कि उन्होंने ऐसा वीडियो पहली बार देखा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं