
ग्वालियर में 12 चीतों को दक्षिण अफ्रीका से भारत लाया जा चुका है. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है. भारतीय वायु सेना के गैलेक्सी ग्लोबमास्टर सी17 पर 12 चीतों को बीते दिन लादकर ग्वालियर लाया गया है. इन चीतों के भारत में आने से बेहद खुशी है. इसे एक दूरदर्शी सोच के तौर पर देखा जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, भारतीय वायुसेना का सी-17 ग्लोबमास्टर मालवाहक विमान दक्षिण अफ्रीका से 12 चीतों को लेकर ग्वालियर एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं.
देखें वीडियो
#WATCH | Indian Air Force's (IAF) C-17 Globemaster aircraft carrying 12 cheetahs from South Africa lands in Madhya Pradesh's Gwalior. pic.twitter.com/Ln19vyyLP5
— ANI (@ANI) February 18, 2023
चीतों को मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में रखा जाएगा. इससे पहले भारत में चीतों की समुचित संख्या सुनिश्चित करने में सहयोग देने के लिए दक्षिण अफ्रीका ने भारत के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए थे. इससे पहले भारत में 8 चीते लाए जा चुके हैं. पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर चीतों को लाया गया गया था.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 1952 में भारत सरकार ने चीतों को विलुप्त घोषित कर दिया था. 71 वर्षों बाद चीतों को भारत में लाकर संरक्षित किया जा रहा है. पीएम मोदी इसके लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- वाकई में अब देश में चीतों की भी संख्या बढ़ेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं