
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कुत्ते को गर्दन से जकड़ कर खड़ा था कंगारू
कैंसर पीड़ित यह शख्स कुत्तों के साथ निकला था शिकार पर
कुत्ते को बचाने के लिए कंगारू को मारा जोरदार थप्पड़
वायरल हॉग के यूट्यूब पेज पर अपलोड किया गया यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. अभी तक इस वीडियो को 4 करोड़ से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. यह वीडियो दरअसल ऑस्ट्रेलिया का है. वीडियो के साथ दी गई जानकारी के अनुसार एक कैंसर पीड़ित शख्स की आखिरी इच्छा थी कि वह अपने कुत्तों की मदद से जंगली सूअर का शिकार करे जिसके लिए वह अपने दो कुत्तों के साथ जंगल में निकला था. लेकिन इसी बीच इस शख्स के इन कुत्तों को एक कंगारू ने पकड़ लिया.
वीडियो में कंगारू कुत्ते को उसकी गर्दन से पड़के हुए है और वह कंगारू से बचने की जीतोड़ कोशिश कर रहा है. तभी उसका मालिक यह देखकर दौड़कर उसके पास जाता है और इस आदमी को अपनी तरफ आता देख कंगारू कुत्ते को छेड़ देता है. लेकिन गुस्सा मालिक कंगारू को जोरदार मुक्का मारता है. इस मुक्के से कंगारू कुछ इस तरह सकते में आ जाता है कि वहां से दौड़ जाता है.
देखें कंगारू को थप्पड़ मारने का यह वीडियो-
कैंसर पीड़ित यह शख्स 6 फुट 7 इंच लंबा था और उसे कंगारू को मुक्का मारने में कोई समस्या नहीं आई. जानकारी के अनुसार की अब मौत हो चुकी है लेकिन उसके कुत्तों से उसके लगाव को आज भी लोग याद करते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं