विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2021

Viral Video: सड़कों के मलबे से ही तैयार होगी नई सड़क, घटेगी लागत कम होगा प्रदूषण

देश की सड़कें अब और बेहतरीन होगी. इसके लिए तैयारियां भी शुरु हो गई हैं. सीआरआईआई की तकनीक से एक अच्छी कोशिश की शुरुआत की जा रही है. इस तकनीक में सड़कों के पुराने मलबे से ही नई सड़क तैयार की जाएगी. इस विधि से कई बेहतरीन चीज़ें होंगी.

Viral Video: सड़कों के मलबे से ही तैयार होगी नई सड़क, घटेगी लागत कम होगा प्रदूषण

देश की सड़कें अब और बेहतरीन होगी. इसके लिए तैयारियां भी शुरु हो गई हैं. सीआरआईआई की तकनीक से एक अच्छी कोशिश की शुरुआत की जा रही है. इस तकनीक में सड़कों के पुराने मलबे से ही नई सड़क तैयार की जाएगी. इस विधि से कई बेहतरीन चीज़ें होंगी. प्रदूषण में भारी कमी आएगी साथ ही साथ मलबों का फिर से प्रयोग होगा.

वीडियो देखें

सड़क को बेहतरीन बनाने के लिए सीआरआरआई ने एक अच्छी पहल की है, जो पूरे देश के लिए एक मॉडल साबित होगा. पूरी रिपोर्ट में आपने देखा होगा कि कैसे नई तकनीक के ज़रिए सड़क को बेहतरीन बनाया जा रहा है.

CRRI तकनीक की मदद से पुरानी सड़कों को खुरेद कर नई पर तैयार की जाती है. इसके बार सड़क की मरम्मत की जाती है. इस विधि में पैसे बेहद कम लगते हैं, साथ ही साथ प्रदूषण भी बहुत कम होता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: