विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2015

वायरल: आखिर यह बच्चा इतना क्यों रो रहा है? देखेंगे तो कहेंगे- वाह जी!

वायरल: आखिर यह बच्चा इतना क्यों रो रहा है? देखेंगे तो कहेंगे- वाह जी!
फोटो साभार: leesedanielle द्वारा अपलोड यूट्यूब वीडियो का एक स्क्रीनशॉट
अगर आप किताबें पढ़ने के शौकीन हैं तो आप यह समझ सकते हैं कि किसी किताब में डूबना क्या होता है। कभी जब आपको किताब के किसी इंट्रेस्टिंग हिस्से को पढ़ते हुए उसे बीच में ही छोड़कर उठना पड़ता हो तो आपको बड़ी चिढ़ मचती होगी! अब इस वायरल वीडियो में बच्चे को ही देख लीजिए...

लेकिन, यह बच्चा असल में चिढ़ ही नहीं रहा, रो भी रहा है। वो भी जमीन पर सर पटककर भी! इस बच्चे का नाम है एमिट। इस मासूम और बेहद प्यारे बच्चे को देखकर पहले पहल तो यह लगता ही नहीं है कि वह 'ऐसी' किसी वजह से रोएगा। लेकिन देखिए तो सही यह कब और कैसे रोने लगता है... इस लेख के अंत में दिए गए वीडियो को क्लिक करिए..

इंटरनेट पर इस बच्चे और उसकी मां का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। यूट्यूब पर इसे 1.1 मिलियन लोगों से ज्यादा लोग देख चुके हैं। जैसे ही मां किताब को बंद करती हैं, वह रोने लगता है। हर बार ऐसा ही होता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वायरल वीडियो, वायरल पोस्ट, YouTube, यूट्यूब, Viral Video, Viral Post, जरा हटके, Zara Hatke, Offbeat, ऑफबीट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com