वर्तमान समय में सभी लोग सफ़ल होना चाहते हैं. सफ़लता के लिए लोग तरह-तरह के मोटिवेशन किताब या विचार पढ़ते हैं. वर्तमान में देखा जाए तो एप्पल एक बेहतरीन कंपनी है. इसके कर्मचारी दुनिया के प्रतिभाशाली कर्मचारियों में से एक होते हैं. अभी हाल ही में इनके एक पूर्व कर्मचारी के विचार सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. ये सफलता के 11 मंत्र हैं, जिनसे ज़िंदगी को बेहतरीन बनाया जा सकता है.
ट्वीट देखें
This is what John Brandon, who ran Apple's international sales, gave to every retail sales associate to keep with them and refer to. Not bad life advice for the rest of us. pic.twitter.com/1VseIUHudM
— brentbeshore.brisket (@BrentBeshore) December 20, 2021
किसी भी कंपनी को चलाने के लिए सबसे ज़रूरी बात होती है- लीडरशीप. बिना लीडरशीप के कोई भी कंपनी अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाती है. ऐसे में जॉन ब्रैडॉन ने सफ़लता के 11 सूत्र दिए, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
ब्रेंट बेशॉर ने उनके दिए सूत्रों को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है, जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. ब्रेंट एक इन्वेस्टर हैं और मोटिवेशनल स्पीकर हैं.
अभी तक इस ट्वीट को सैंकड़ों लोगों ने ट्वीट किया है, वहीं कई लोगों ने इस पर कमेंट्स किए हैं. इस पोस्ट पर एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है, ये वाकई में बेहतरीन है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- सफलता के लिए ये बेहतरीन लाइन हैं. इसे अपने जीवन में अपनाकर हम एक बेहतरीन लीडर बन सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं