एक बच्ची की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. इंटरनेट इस तस्वीर का दीवाना हो गया है. लोग इस तस्वीर को लेकर मीम्स बना रहे हैं. ब्राजील (Brazil) के रियो डी जेनेरिया (Rio de Janeiro) में एक बच्ची ने जन्म देने के बाद गुस्से से डॉक्टर को देखा. दरहसल, जन्म के बाद जब डॉक्टर्स ने गर्भनाल काटने से पहले बच्चे को रुलाने की कोशिश की तो उसने गुस्से से डॉक्टर्स की तरफ देखा. देखकर डॉक्टर हैरान रह गए. तस्वीर को जब माता-पिता ने देखा तो उनकों भी हंसी आ गई.
तस्वीर को फोटोग्राफर रॉड्रिगो कुंट्समन ने क्लिक की थी. इस फोटो पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स आए. मीम्स को देखने के बाद आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी.
When you're just born and parents say "mera beta to doctor banega" pic.twitter.com/Du3eB8QsMD
— DILLI_dur_AST (@PATHANBLOGS) February 23, 2020
"why you wake me up" https://t.co/IoPIrHgk5b
— N U E K (@nuekkkkkkk) February 19, 2020
"DID I TELL YOU I WAS READY FOR THIS ???!?!!?!" https://t.co/bqqiddMrpQ
— si cantek (@m4lynd) February 19, 2020
When you are born without your permission
— Nesta (@ItsCymmon) February 19, 2020
बता दें, दरहसल बच्ची जन्म के बाद रोई नहीं थी. डॉक्टर्स उसे रुलाने की कोशिश की ताकि वो सुनिश्चित कर सकें कि बच्ची स्वस्थ है और उसके अंग ठीक से काम कर रहे हैं. जैसे ही डॉक्टर्स ने रुलाने की कोशिश की तो वो गुस्से से देखने लगी. बच्ची का जन्म निर्धारित समय से 7 दिन पहले सिजेरियन डिलिवरी से हुआ.
फोटोग्राफर ने बताया कि रिएक्शन देने के बाद जब डॉक्टर ने गर्भनाल काटी तो वो रोने लगी थी. बच्ची का नाम इसाबेल परेरा डी जिसस रखा गया है. उसका जन्म 20 फरवरी को होना था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं