What Do You Need In Relationship: इंटरनेट की दुनिया बड़ी ही अजीब है. यहां कब क्या देखने को मिल जाए कह नहीं सकते. सोशल मीडिया पर अक्सर आंखों को धोखा देती और दिमाग को चकरा देने वाली एक से बढ़कर एक ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) तस्वीरें सामने आती ही रहती हैं, जिन्हें समझ पाना हर किसी के बस की बात नहीं है. हाल ही में एक ऐसी ही दिमाग को उलझाने वाली ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीर देखने को मिल रही है, जिसे देखकर आप अपने मन में रिलेशनशिप को लेकर कई तरह के डाउट्स को क्लीयर कर सकते हैं, उसके लिए जरूरी यह है कि, पहली नजर में इस तस्वीर को देखते समय सबसे पहले आपको क्या दिखा.
कथिततौर पर कहा जा रहा है कि, इस ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) तस्वीर को देखकर आप यह पता लगा सकते हैं कि, आप अपने रिलेशनशिप में क्या चाहते हैं. इसके लिए आपको इस तस्वीर को देखना होगा. इस तस्वीर में सबसे पहले आपको दिखी चीज यह बयां करेगी कि, आखिर आप अपने रिलेशनशिप में क्या चाहते हैं. दरअसल, यह तस्वीर एक विजुअल रिलेशन क्वीज है, जिसमें अगर आपको सबसे पहले एक शख्स का चेहरा दिखाई दे सकता है. वहीं इस चेहरे पर आपको बच्चा मुंह की तरह से बना हुआ भी दिख सकता है. तस्वीर में आपको एक पादरी भी दिखाई देंगे, जो कि नाक की तरह से दिख रहे हैं. वहीं आंखों की तरह दो लोग खड़े दिखाई दे रहे होंगे. इन सभी लोगों को मिलाकर एक चेहरा बन रहा है, जो बहुत कुछ बयां कर रहा है.
अगर आपको भी ऐसा ही कुछ नजर आ रहा है, तो इसका मतलब है कि, आपको अपना ही वर्जन दिख रहा है, जिससे आप रिलेट कर रहे होंगे. अगर इस तस्वीर में आपको ग्रे रंग में एक कोट पहने शख्स की परछाईं दिख रही है, तो इसका मतलब है कि आपके दिल में कहीं गहरी उदासी दबी हुई है. वहीं वास्तविकता को लेकर आपका जिंदगी का साफ नजरिया है. यही वजह है कि आप सुख-दुख में खुद का संतुलन बनाए रखना जानते हैं. बात रिलेशनशिप की करें तो इस कारण आप अपने पार्टनर से जरूरत से ज्यादा उम्मीद लगा बैठते हैं और सोचते हैं कि, वो भी आपको पूरी तरह से स्वीकार्यता दे. ऐसे में आपको एक ऐसे शख्स की जरूरत है, जो आपकी गहरी समझ को समझे.
वहीं अगर आपको इस तस्वीर में एक बेबी नजर आ रहा है, तो इसका मतलब है कि, आपको प्यार और केयर दोनों की सामान जरूरत है. तस्वीर में दिखने वाला यह बच्चा यह दर्शाता है कि, आप अपनी रिलेशनशिप और जिंदगी में हेल्पलैस फील करते हैं. खुद को तनाव और अकेला महसूस करते हैं. यही वजह हो सकती है कि, आप बहुत जल्दी इमोशनल हो जाते होंगे. ऐसे लोग चाहते हैं कि, उनका पार्टनर ऐसा हो जो हमेशा उनके साथ कंधे से कंधा मिलाए खड़ा रहे.
वहीं अगर जो लोग इस ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) तस्वीर में एक पादरी को किताब पढ़ते देख रहे होंगे, उनका धर्म में विश्वास होने की संभावना कम है. यह दर्शाता है कि, आप अपने जीवन में किसी हाइ पावर को मानते हैं. यही वजह है कि आप अपने पार्टनर के साथ एक आध्यात्मिक रिश्ता भी चाहते हैं. हालांकि ऐसा हो ये जरूरी नहीं है.
इसी क्रम में अगर आपको तस्वीर में खड़े दो लोग नजर आ रहे हैं, तो इसका मतलब है कि, आप जीवन में ज्यादातर अवलोकन, दूसरो के प्रति नजरिया, विचार और भावनाएं अक्सर सही ही होती हैं. यही वजह है कि आप हर हालात में स्मार्ट तरीके से रिएक्ट करते हैं. वहीं बात अगर रिलेशनशिप की है तो पार्टनर भी आप ऐसा तलाशेंगे जो आपको बराबर लेवल पर टक्कर दे.
Kriti Sanon और Pooja Hegde मुंबई एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं