Snow Driving Video: ठंड के दिनों में ज्यादातर लोग बर्फीले इलाकों में घूमने का प्लान बनाते हैं, लेकिन ऐसे मौसम में सफर के दौरान खुद की गाड़ी लेकर जाना बेहद ही मुश्किलों भरा होता है. अक्सर बर्फीले रास्तों पर गाड़ियां स्लिप और कंट्रोल से बाहर हो जाती है, जिसके चलते कई बार वाहन हादसे के शिकार हो जाते हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियोज देखने को मिलते रहते हैं, जिसमें बर्फ पर चलती गाड़ियों के पहियों का सड़क से पकड़ कमजोर होती नजर आती है. हाल ही में सामने आए इस वीडियो में एक कार सड़क हादसे की शिकार होती नजर आ रही हैं. इस दौरान लड़कों की एक टोली बड़े ही अजीबोगरीब ढंग से बर्फ में फंसी कार को जुगाड़ से बाहर निकालते नजर आ रहे हैं.
यहां देखें वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि, सड़क किनारे एक लाल रंग की कार के टायर बर्फीले रास्ते में फंसे नजर आ रहे हैं. इस दौरान लड़कों की एक टोली कार को बड़े ही अजीबोगरीब तरीके से बाहर निकाल लेते है, जिसे देखकर एक मिनट के लिए आप भी हैरान रह जाएंगे और अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. यूं तो इंटरनेट पर तरह-तरह के वीडियोज वायरल होते रहते हैं, लेकिन हाल ही में वायरल यह वीडियो वाकई कमाल का है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो incometheory नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को अब तक 1 लाख 96 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को पिछले साल एक फरवरी 2022 में शेयर किया गया था. वीडियो को देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं