विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2016

Viral: क्या यह सचमुच प्रियंका चोपड़ा का रिलायंस जियो एप्लीकेशन फॉर्म है?

Viral: क्या यह सचमुच प्रियंका चोपड़ा का रिलायंस जियो एप्लीकेशन फॉर्म है?
प्रियंका चोपड़ा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक फॉर्म वायरल हो रहा है. दरअसल, रिलायंस का जियो सिम पाने के लिए इस फॉर्म में प्रियंका चोपड़ा की तरफ से आवेदन दिखाया गया है. यह फॉर्म व्हाट्सऐप और ट्विटर पर खूब वायरल हो रहा है.

हम इस फॉर्म की पुष्टि नहीं कर सकते. लेकिन इस फॉर्म में प्रियंका की पासपोर्ट साइज तस्वीर और हस्ताक्षर भी दिख हैं, सैकड़ों यूजर्स इस तस्वीर को पोस्ट कर रहे हैं.

जियो को लेकर मुकेश अंबानी ने 1 सितंबर को घोषणा की थी, 'बाजीराव मस्तानी' की इस अभिनेत्री समेत कई सितारों ने ट्वीटर पर उन्हें बधाई दी थी. 34 साल की प्रियंका चोपड़ा ने इस तस्वीर को लेकर कोई कमेंट नहीं किया है. फिलहाल वह न्यूयॉर्क में क्‍वांटिको-2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं.
 

यह फॉर्म काफी शेयर किया जा रहा है...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रियंका चोपड़ा, रिलायंस जियो, फॉर्म, Priyanka Chopra, Reliance Jio