विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2024

स्विट्जरलैंड जा रही मां-बेटी को फ्लाइट में मिला सरप्राइज, Emirates Flight में अकेले की पूरी यात्रा

25 वर्षीय ज़ो डॉयल 25 दिसंबर, 2023 को परिवार के साथ क्रिसमस मनाने के लिए अपनी 59 वर्षीय मां किम्मी चेडेल के साथ यात्रा कर रही थीं. फ्लाइट में महज ये दोनों ही सवार थीं.

स्विट्जरलैंड जा रही मां-बेटी को फ्लाइट में मिला सरप्राइज, Emirates Flight में अकेले की पूरी यात्रा
Emirates Flight में मां-बेटी ने अकेले की यात्रा

एक मां और बेटी उस समय हैरान रह गईं जब वे छुट्टियों के लिए अपनी फ्लाइट में सवार हुईं. इंडिपेंडेंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, सेशेल्स से स्विट्जरलैंड की एमिरेट्स फ्लाइट (Emirates flight) में इकोनॉमी-क्लास केबिन में बस ये दोनों ही सवार थे. 25 वर्षीय ज़ो डॉयल 25 दिसंबर, 2023 को परिवार के साथ क्रिसमस मनाने के लिए अपनी 59 वर्षीय मां किम्मी चेडेल के साथ यात्रा कर रही थीं. फ्लाइट में महज ये दोनों ही सवार थीं.

खाली सीटों को दिखाते हुए उन लोगों ने एक टिकटॉक वीडियो पोस्ट किया और तब से इस क्लिप को दस लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. कैप्शन में कहा गया, "आज अमीरात में उड़ान भरने वाली एकमात्र महिलाओं की ओर से मेरी क्रिसमस."

वीडियो में, किम्मी चेडेल को एमिरेट्स केबिन स्टाफ द्वारा पहने जाने वाले हेडगियर को पहनने का प्रयास करते हुए देखा गया, जबकि उनकी बेटी को पैसेज में डांस करते हुए और फर्श पर "स्नो एंजेल्स" बनाते हुए देखा गया. अब वायरल हो रहा वीडियो मारिया कैरी के एक फेमस क्रिसमस पॉप सॉन्ग "ऑल आई वांट फॉर क्रिसमस इज़ यू" पर सेट है.

Stuff के अनुसार, दोनों ने खुलासा किया कि उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि वे एकमात्र यात्री होंगे और यह उनके लिए पूरी तरह से एक सरप्राइज था. उन्होंने कहा, "हमें नहीं पता था कि हम अकेले हैं. मुझे लगता है कि चार अन्य लोग भी थे, जो फर्स्ट क्लास में थे, लेकिन वे हमसे पूरी तरह से अलग थे, इसलिए मूल रूप से हम ही अकेले थे."

उन्होंने आगे कहा, "चूंकि यह सेशेल्स में मानसून का मौसम था, साथ ही क्रिसमस का दिन भी था, इसलिए मुझे लगता है कि कोई भी उड़ान नहीं भर रहा था." दोनों को विमान का भ्रमण कराया गया, लेकिन इतनी सीटें होने के बावजूद भी उन्हें फर्स्ट क्लास में यात्रा करने की अनुमति नहीं दी गई. महिला ने कहा, "यह बहुत मजेदार था. हम फ्लाइट अटेंडेंट के साथ बातचीत कर रहे थे और उनके साथ मजेदार वीडियो बना रहे थे. उन्होंने एक पोलेरॉइड कैमरा भी निकाला और मेरी मां को केबिन क्रू की यूनिफॉर्म पहनाई. यह बहुत अच्छा था."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com