बकरी खाने के बाद अजगर की मौत हो गई
नई दिल्ली:
दक्षिणी चीन के हेनान प्रांत में गांव वाले एक अजगर को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे. खास बात यह थी कि अजगर 35 किलो वजन की पूरी बकरी निगल गया था. घटना का एक वीडियो भी है जो वायरल हो रहा है. 55 सेकेंड की इस क्लिप में दिखाई दे रहा है कि बकरी खाने के बाद अजगर का शरीर फूल गया है और गांववालों को उसे पकड़ने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है. CGTN के मुताबिक वेंचांग काउंटी के गांव वालों ने स्थानीय वन रक्षक एजेंसी को अजगर के बारे में सूचना दी थी.
कॉलेज के अंदर घूम रहा था 12 फीट का अजगर
दुर्भाग्य से अजगर को बचाया नहीं जा सका और उसने बाद में दम तोड़ दिया. माना जा रहा है कि बकरी की नुकीली सींगों ने उसके शरीर के अंदरूनी हिस्सों को बुरी तरह घायल कर दिया था, जिससे उसकी मौत हे गई.
वैष्णो देवी जा रहे श्रद्धालुओं ने कटरा स्टेशन पर देखा ऐसा नजारा कि सब रह गए दंग
हालांकि घटना तो 13 नवंबर की है, लेकिन वीडियो हाल ही में इंटरनेट पर अपलोड किया गया है. उधर, वन अधिकारियों का कहना है कि अजगर के लिए बकरी को पचा पाना बहुत मुश्किल रहा होगा.
VIDEO: जब सेल्फी लेने पर भड़क गया अजगर
कॉलेज के अंदर घूम रहा था 12 फीट का अजगर
दुर्भाग्य से अजगर को बचाया नहीं जा सका और उसने बाद में दम तोड़ दिया. माना जा रहा है कि बकरी की नुकीली सींगों ने उसके शरीर के अंदरूनी हिस्सों को बुरी तरह घायल कर दिया था, जिससे उसकी मौत हे गई.
वैष्णो देवी जा रहे श्रद्धालुओं ने कटरा स्टेशन पर देखा ऐसा नजारा कि सब रह गए दंग
हालांकि घटना तो 13 नवंबर की है, लेकिन वीडियो हाल ही में इंटरनेट पर अपलोड किया गया है. उधर, वन अधिकारियों का कहना है कि अजगर के लिए बकरी को पचा पाना बहुत मुश्किल रहा होगा.
VIDEO: जब सेल्फी लेने पर भड़क गया अजगर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं