विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2016

ऑस्ट्रेलिया में बिकाऊ है एक सुंदर गांव, कीमत एक करोड़ यूएस डॉलर

ऑस्ट्रेलिया में बिकाऊ है एक सुंदर गांव, कीमत एक करोड़ यूएस डॉलर
ऑस्ट्रेलिया के इस गांव को खरीदने के लिए विदेश से भी कई कंपनियों के प्रस्‍ताव आए हैं।
सिडनी (ऑस्ट्रेलिया): ऑस्ट्रेलिया में एक छोटा, सुरम्य गांव बिकाऊ है...! मछलियों से भरी झील, मवेशियों और कई दर्जन घरों वाले इस तारालीह गांव को खरीदने में चीन और सिंगापुर ने रुचि दिखाई है। प्रापर्टी एजेंसी के अनुसार, तस्मानिया राज्‍य के बीचों-बीच स्थित करीब 145 हैक्टेयर क्षेत्र के इस  गांव की बिक्री से उसे करीब 13 मिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर (10 मिलियन यूएस डॉलर )मिलने की उम्मीद है।

चीन,सिंगापुर की कंपनियों ने भी दिखाई खरीदने में रुचि
प्रापर्टी डीलर जॉन ब्लैकशॉ ने कहा, 'मैंने इससे पहले कभी कोई गांव नहीं बेचा है।' जॉन तीन दशक से अधिक समय से होटल और संपत्ति बेचने का काम कर रहे हैं। इस गांव को पिछले सप्ताह बिक्री के लिए लिस्टेड किया गया और इसे खरीदने में ऑस्ट्रेलिया के कई व्यक्तियों और कंपनियों के साथ ही चीन, हांगकांग और सिंगापुर की कंपनियों ने भी खासी दिलचस्पी दिखाई है। करीब 2000 पनबिजली कार्यकर्ताओं का समर्थन करने के लिए इस गांव को1920 और 1930 के बीच बनाया गया था। अब चूंकि तस्मानिया में बांध और पावर स्टेशन स्वचालित हो चुके हैं, ऐसे में इसके स्टाफ की कोई जरूरत नहीं रह गई है।

पुनर्निर्माण के कार्य में लगा 13 साल का समय
प्रापर्टी डेवलपर जूलियन होमर ने इस पूरे गांव को खरीदकर इसके पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया है। जॉन ब्लैकशॉ  के अनुसार, इसके पुनर्निर्माण के कार्य में करीब 13 साल का समय लगा। इस गांव की सभी 33 इमारतों और इंफ्रास्टक्चर को उच्च स्‍तर के मानक स्थापित करते हुए तैयार किया गया है। अब यह गांव बिक्री और एक बेहतरीन पर्यटन केंद्र के तौर पर पहचान बनाने के लिए तैयार है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑस्ट्रेलिया, गांव, बिकाऊ, तस्मानिया, कंपनियों, Village, Australia, For Sale, Tarraleah Village, Companies
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com