देश के अधिकांश शहरों में दोपहिया वाहन चालकों द्वारा फुटपाथ का दुरुपयोग एक आम समस्या हो गयी. जिसके चलते कभी-कभी पैदल चलने वालों के साथ दुर्घटना भी हो जाती है. इसी समस्या से लोगों को निजात दिलाने का बीड़ा पुणे की एक बुजुर्ग महिला ने उठाया है. महिला इससे निपटने के लिए खुद फुटपाथ पर उतर आई. यही नहीं, वह फुटपाथ पर गाड़ी से चलने वालों को सबक सिखाते हुए भी नजर आईं.
IND vs AUS: पूनम यादव के धमाकेदार अंदाज ने लिए लगातार दो विकेट, ऐसे पलट दिया मैच, देखें पूरा Video
फुटपाथ को गाड़ी दौड़ाने वालों को 'ज्ञान' देती बुजुर्ग महिला के वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक बुजुर्ग महिला फुटपाथ पर खड़ी है और पैदल चलने वालों के लिए बने रास्ते पर आने वाले वाहन को फुटपाथ से उतरने का निर्देश दे रही है. एक चालक को उन्होंने सीख भी दी. इसके बाद कई वाहन सवार उन्हें देखकर खुद-ब-खुद फुटपाथ से उतर गए.
खबरदार गाडी पुढे आणाल..
— Amit Ruke (@AmitRukeMT) February 20, 2020
पदपथावरून गाड्या नेऊन पादचाऱ्यांना अडथळा अनेक मंडळी करतात. अशांना थांबवायला या #पुणेकर काकूंनी असा शिस्तीचा धडा दिला. त्याची ही झलक #MTPune @ParagKMT @ShreedharLoniMT @shree_brahmeMT @PuneCityPolice @puneintended @CPPuneCity #Pune #punetraffic pic.twitter.com/nIqVtXl7YT
आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर अनोखा प्रयोग, मुफ्त का टिकट पाने के लिए करना होगा यह काम
वीडियो में दिख रहा है कि जल्द ही महिला का साथ देने दो और बुजुर्ग लोग आ जाते हैं. तीनों लोग फुटपाथ को रोककर खड़े नजर आ रहे हैं और दोपहिया वाहन चालकों को फुटपाथ पर चलने के बजाये सड़क पर चलने की सीख दे रहे हैं.
वीडियो: परिवार के साथ फुटपाथ पर सोने को मजबूर फुटबॉल खिलाड़ी मैरी नायडू