विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2020

लड़की ने तंदूरी चिकन को चाय में डुबोकर खाया, लोग बोले- 'रहम करो इस दुनिया पर...' देखें Video

एक लड़की ने तंदूरी चिकन को चाय में डुबोकर खाया. जिसको देखने के बाद लोगों में काफी गुस्सा है. कुछ दिन पहले एक शख्स ने इडली को चाय में डुबोकर खाया था, वो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. लोगों ने उस वीडियो की खूब आलोचना की थी.

लड़की ने तंदूरी चिकन को चाय में डुबोकर खाया, लोग बोले- 'रहम करो इस दुनिया पर...' देखें Video
लड़की ने तंदूरी चिकन को चाय में डुबोकर खाया.

कुछ दिन पहले एक शख्स ने इडली को चाय में डुबोकर खाया था, वो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. लोगों ने उस वीडियो की खूब आलोचना की थी. भारत में इडली-सांभर को खूब पसंद किया जाता है. शख्स ने चाय के साथ इडली खाई तो उनसे रहा नहीं गया और शख्स की क्लास लगा दी. अब एक लड़की ने तंदूरी चिकन को चाय में डुबोकर खाया. जिसको देखने के बाद लोगों में काफी गुस्सा है.

शख्स ने आग से बचाई भालू की जान तो पकड़ लिए पैर, उछलकर थामा हाथ... देखें Video

एक रेडिट यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''दोस्तों, जब मैंने चाय और इडली का वीडियो पोस्ट किया था तो आप लोगों ने कहा था कि चिकन लेग पीस और चाय को टेस्ट करके देखिए. मुझे चिकन लेग पीस तो नहीं मिला, लेकिन तंदूरी चिकन टिक्के का इस्तेमाल किया. शुरुआत में मुझे लगा कि क्या इसको ट्राय करना चाहिए. जब मैंने टेस्ट किया तो मुझे बहुत अच्छा लगा.''

स्मृति ईरानी ने बताया भारतीय महिलाएं क्यों चलती हैं पति के पीछे, बोलीं- 'अगर गिर जाए तो...' देखें Video

देखें Video:

Hey, Guys! When I posted the tea & idli video, u/wromit suggested that I should try "tandoori leg" with tea. I couldn't find a leg piece, but I found what they call "Tikka." At first, I wasn't too sure about it, but after I tried it, I'm really digging the flavor. The after-taste was decent. from r/india

वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की कप में तंदूरी चिकन टिक्का डालती है और उसके ऊपर चाय डाल देती है. फिर वो चम्मच लेकर तंदूरी टिक्का निकालकर खाती है. लोगों को ये वीडियो बिलकुल पसंद नहीं आ रहा है. लोग इस वीडियो की खूब आलोचना कर रहे हैं.

Aus Vs NZ: स्टीव स्मिथ का राहुल द्रविड स्टाइल... 38 गेंद बाद लिया पहला रन तो फैन्स ने किया ऐसा, देखें Video

एक यूजर ने लिखा, ''ये क्या दिखा दिया. कृप्या इस दुनिया पर रहम करें और खाने को स्वादिष्ट ही रहने दें.'' वहीं अन्य यूजर ने लिखा, ''ऐसे वीडियो को तत्काल प्रभाव से बैन कर देना चाहिए. ऐसा खाना दिखाकर यूजर क्या करना चाह रहा है. समझ नहीं आ रहा.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com