सुजहो सिटी में आपस में टकराईं दो कारें. सीसीटीवी में कैद हुआ फुटेज.
नई दिल्ली:
सोशल मीडिया पर चीन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. कोहरे के बीच हुए इस हादसे में एक बच्चा कार के बाहर निकल आता है. दूसरी कार उसे दूर फेंक देती है. सभी को लग रहा था कि बच्चा नहीं बच पाएगा. लेकिन पास जाकर देखा तो बच्चे की सांसे चल रही थीं. ये पूरा हादसा CCTV में कैद हुआ. बता दें, ये हादसा चीन के जियांसू इलाके में हुआ.
पढ़ें 2017 की 7 फेक न्यूज, जिन पर सभी ने किया आंख बंद कर के विश्वास
ऐसे हुआ हादसा
हाइवे पर एक कार सड़क पर आ रही थी. रोड पर काफी ट्रैफिक था. कार सड़क पर आने की कोशिश करती है. कार के घुमाते ही पीछे आ रही कार टकरा जाती है. जिसके बाद पिछली कार से 7 साल का बच्चा बाहर निकल जाता है. जो ट्रैक पर आई कार से टकराकर दूर गिर जाता है. पीछे से एक और कार वहीं रुकती है और तुरंत बच्चे को उठाकर अस्पताल में भर्ती कर देती है और बच्चे की जान बच जाती है. ये हादसा 15 दिसंबर को सुजहो सिटी में हुआ. बच्चा अस्पताल में भर्ती है और खतरे से बाहर है.
धोनी की गोदी में बैठ जीवा ने गाया गाना, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
यहां देखें वीडियो-
पढ़ें 2017 की 7 फेक न्यूज, जिन पर सभी ने किया आंख बंद कर के विश्वास
ऐसे हुआ हादसा
हाइवे पर एक कार सड़क पर आ रही थी. रोड पर काफी ट्रैफिक था. कार सड़क पर आने की कोशिश करती है. कार के घुमाते ही पीछे आ रही कार टकरा जाती है. जिसके बाद पिछली कार से 7 साल का बच्चा बाहर निकल जाता है. जो ट्रैक पर आई कार से टकराकर दूर गिर जाता है. पीछे से एक और कार वहीं रुकती है और तुरंत बच्चे को उठाकर अस्पताल में भर्ती कर देती है और बच्चे की जान बच जाती है. ये हादसा 15 दिसंबर को सुजहो सिटी में हुआ. बच्चा अस्पताल में भर्ती है और खतरे से बाहर है.
धोनी की गोदी में बैठ जीवा ने गाया गाना, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
यहां देखें वीडियो-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं