सरकारी दफ्तरों में कर्मचारियों का देर से आना कोई नई बात नहीं है और इसका एक उदाहरण सोमवार को भी देखने को मिला, जब केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने अपने दफ्तर का अचानक दौरा किया। मंत्री के औचक दौरे के वक्त दफ्तर के करीब 80 कर्मचारी नदारद मिले।
दिल्ली के निर्माण भवन में जब वेंकैया नायडू पहुंचे, उस दौरान दफ्तर में कुर्सियां खाली पड़ी थीं और कुछ ही कर्मचारी उपस्थित थे। कुछ हफ्ते पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी अपने दफ्तर का दौरा किया था और उस वक्त भी दफ्तर में कर्मचारी नदारद थे।
वेंकैया नायडू ने निर्देश दिए हैं कि उनके अंतगर्त आनेवाले दोनों मंत्रालयों के संयुक्त सचिव अगले एक हफ्ते तक रोज दफ्तर जाकर अटेंडेंस पर नजर रखें और देर से दफ्तर आनेवालों के खिलाफ फौरी कार्रवाई की जाए। दफ्तर रिपोर्ट करने के तय समय के 15 मिनट बाद अटेंडेंस रजिस्टर हटा लिया जाए और लेट आनेवालों को उस दिन गैर−हाजिर माना जाए। साथ ही उस दिन की तनख्वाह काटी जाए। उन्होंने बायो−मेट्रिक अटेंडेंस की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं