यहां एक नीलामी में चंद्रमा की दो चट्टानें 8.5 लाख डॉलर में बिक गईं. इस नीलामी में पृथ्वी से बाहर की वस्तुओं को ही रखा गया था. यह नीलामी चंद्रमा पर पहला मानव भेजने वाले अपोलो 8 मिशन की 50वीं वर्षगांठ से एक महीने पहले आयोजित की गई. चट्टानें, जो वास्तव में छोटे टुकड़े हैं, की वास्तविक कीमत सात लाख डॉलर से 10 लाख डॉलर थी जो टैक्स और कमीशंस लगाकर आखिरकार 8.55 लाख डॉलर में बिकीं.
चंद्रमा मिशन : NASA विशेष प्रकार के रोबोट के लिए डिजाइन आमंत्रित करेगा, चांद की सतह की जुटाएगा जानकारी
रूस द्वारा 1970 में चंद्रमा पर मानव रहित लूना-16 भेजने पर चंद्रमा की तीन छोटी चट्टानें मिली थीं. ये चट्टानें सबसे पहले सोवियत संघ के अंतरिक्ष कार्यक्रम की निदेशक नीना इवानोव्ना, यूएसएसआर से उपहार के तौर पर ये चट्टानें लेने वाली सर्गेई पावलोविच कोरोलेव के अधिकार में थीं. यूएसएसआर ने कोरोलेव को ये चट्टानें उनके दिवंगत पति के योगदान के कारण उपहार में दी थीं.
रूस लगाएगा पता, क्या अमेरिकी वाकई गए थे चांद पर
इससे पहले इन्हें 1993 में सूदबीज नीलामी में बिकी थी. यह इतिहास में पहली बार जनता के लिए बाहरी दुनिया की वस्तुओं की नीलामी थी. गुरुवार की नीलामी में भी नासा द्वारा 1963 से 1965 के बीच अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री पेट कॉनराड के लिए तैयार किया गया जेमिनी स्पेस सूट 1,62,500 डॉलर में बिका.
देखें VIDEO: पता चलेगा कैसे बने धरती, चांद, सितारे
(इनपुट-आईएएनएस)
चंद्रमा मिशन : NASA विशेष प्रकार के रोबोट के लिए डिजाइन आमंत्रित करेगा, चांद की सतह की जुटाएगा जानकारी
रूस द्वारा 1970 में चंद्रमा पर मानव रहित लूना-16 भेजने पर चंद्रमा की तीन छोटी चट्टानें मिली थीं. ये चट्टानें सबसे पहले सोवियत संघ के अंतरिक्ष कार्यक्रम की निदेशक नीना इवानोव्ना, यूएसएसआर से उपहार के तौर पर ये चट्टानें लेने वाली सर्गेई पावलोविच कोरोलेव के अधिकार में थीं. यूएसएसआर ने कोरोलेव को ये चट्टानें उनके दिवंगत पति के योगदान के कारण उपहार में दी थीं.
रूस लगाएगा पता, क्या अमेरिकी वाकई गए थे चांद पर
इससे पहले इन्हें 1993 में सूदबीज नीलामी में बिकी थी. यह इतिहास में पहली बार जनता के लिए बाहरी दुनिया की वस्तुओं की नीलामी थी. गुरुवार की नीलामी में भी नासा द्वारा 1963 से 1965 के बीच अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री पेट कॉनराड के लिए तैयार किया गया जेमिनी स्पेस सूट 1,62,500 डॉलर में बिका.
देखें VIDEO: पता चलेगा कैसे बने धरती, चांद, सितारे
(इनपुट-आईएएनएस)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं