विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2016

'बेकार' पाकिस्तानी पीएम शरीफ ई-बे पर बिक्री के लिए डाले गए, 60 लाख रुपये तक की बोली लगी

'बेकार' पाकिस्तानी पीएम शरीफ ई-बे पर बिक्री के लिए डाले गए, 60 लाख रुपये तक की बोली लगी
लंदन: पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को ई-कॉमर्स वेबसाइट ई-बे पर एक शख्स ने बेचने के लिए डाल दिया और एक ही दिन उन पर करीब 60 लाख रुपये (90, 000 डॉलर) तक की बोली भी लग गई।

एक शख्‍स ने वेबसाइट के ब्रिटेन के पेज पर शरीफ को सेल पर रख दिया और उसने शरीफ के बारे में लिखा, 'पाकिस्‍तान के बेकार प्रधानमंत्री नवाज शरीफ बिक्री के लिए।'

'अब उनकी जरूरत  नहीं'
शरीफ को सेल पर रखने के लिए जो ब्‍योरा दिया गया, उसमें कहा गया है, नए लेकिन दोषपूर्ण। इसके साथ ही इस पोस्ट में कहा गया, अब उनकी और जरूरत नहीं। इसमें थोड़ी TLC की जरूरत है।

इसमें आगे कहा गया, 'काम करने की स्थिति में नहीं हैं। इसने कभी काम नहीं किया। यह जन्‍म से ही खराब और भ्रष्‍ट हैं। इस प्रॉडक्‍ट का पूरा रेंज और इसकी फैमिली अनुवांशिक तौर पर खराब और भ्रष्‍ट है...  इसे (प्रॉडक्‍ट को) ले जाइए और हमें इस बीमारी से मुक्‍त कीजिए।'

नवाज को खरीदें, शहबाज मुफ्त में पाएं
पाकिस्तान के वायरल हो चुके इस पोस्ट में शरीफ के भाई और पंजाब प्रांत के राज्यपाल को शहबाज शरीफ मुफ्त में देने की बात कही गई है। इसमें कहा गया, 'इसे खरीदने पर एक छोटे पैक में इसी तरह का एक और आइटम मिस्‍टर शहबाज शरीफ मुफ्त में दिए जाएंगे और यह आइटम ड्रामा करने और जोशपूर्ण भाषण देने में माहिर है, लेकिन और किसी काम का नहीं।'

पनामा पेपर्स में आया था पीएम नवाज के परिवार का नाम
गौरतलब है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इस महीने की शुरुआत में पनामा पेपर्स लीक के मद्देनजर अपने परिवार के सदस्यों के किसी वित्तीय गड़बड़ी की जांच के लिए उच्चस्तरीय न्यायिक आयोग गठित किया था। विदेशी कंपनियों में मालिकाना हक को लेकर पनामा पेपर्स में उनकी राजनीतिक उत्तराधिकारी बताई जाने वाली उनकी बेटी मरियम के अलावा उनके दोनों बेटों हसन और हुसैन के नाम सामने आए थे। इस वक्त में लंदन यात्रा पर गए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा था कि उनके परिवार ने कुछ भी 'गलत' नहीं किया।

इस पोस्ट में साथ ही कहा गया, 'पाकिस्‍तान से ज्‍यादा ये इंग्‍लैंड, अमेरिका और तुर्की में पाए जाते हैं। सभी बिजनस, प्रॉपर्टी और परिवार लंदन में हैं, लेकिन फिर भी पाकिस्‍तान में प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं। फिलहाल लंदन में हैं और अपनी भ्रष्‍ट संपत्ति और खुद को बचाने के लिए पाकिस्‍तान के एक पूर्व भ्रष्‍ट प्रधानमंत्री के साथ परामर्श कर रहे हैं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com