विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2019

जंगल में घूमता दिखा 2 सिर और चार आंख वाला सांप, देखते ही शख्स का हुआ बुरा हाल

अमेरिका (USA) के न्यूजर्सी (New Jersey) में पर्यावरण सलाहकार (Environmental Consultant) को दो मुंह वाला सांप मिला. इस सांप के दो सिर, चार आंख और दो जुबना है. लेकिन बॉडी एक है.

जंगल में घूमता दिखा 2 सिर और चार आंख वाला सांप, देखते ही शख्स का हुआ बुरा हाल
जंगल में घूमता दिखा 2 सिर और चार आंख वाला सांप.

अमेरिका (USA) के न्यूजर्सी (New Jersey) में पर्यावरण सलाहकार (Environmental Consultant) को दो मुंह वाला सांप मिला. ABC News की खबर के मुताबिक, इस सांप को दो लोगों ने पकड़ा था, जो बर्लिंगटन काउंटी में हर्पेटोलॉजिकल एसोसिएट्स के लिए काम करते हैं.

Cheating रोकने के लिए टीचर ने स्टूडेंट्स के सिर पर रख दिया डिब्बा, वायरल हुई फोटो

अब इस सांप का नाम रखा गया है. डेव नाम के शख्स ने इस सांप को पकड़ा था, इसलिए इस सांप का नाम डबल डेव रखा है. 

कैमरे को देख गुस्सा गई बकरी, कैमरामैन पर सींघ से ऐस किया हमला, देखें VIDEO

ये दिखने में बड़ा ही अजीबोगरीब है. इस सांप के दो सिर, चार आंख और दो जुबना है. लेकिन बॉडी एक है. सांप को ढूंढने वालों में से एक पर्यावरण सलाहकार डेव शेंडलर ने कहा- 'सांप के लिए जंगल में जीना काफी मुश्किल है.' 

ढाबे वाले ने बनाया खाने का 180 रुपये बिल, मांगा हिसाब तो मालिक ने किया ऐसा हाल

bng252mo

डेव शेंडलर ने बताया कि दो सिर होने के कारण सांप काफी धीरे चलते हैं. जानवर उनका आसानी से शिकार बना सकते हैं. ये 8 से 10 इंच लंबा सांप है. इस सांप को रखने के लिए स्पेशल परमिशन लेनी होगी. जिसके बाद ही इस पर स्टडी हो पाएगी. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com