
शुभांगी स्वरूप नेवी में पहली महिला पायलट बनीं और नौसेना की नेवल आर्मामेंट इंस्पेक्टोरेट शाखा में पहली बार तीन महिला अफसरों की नियुक्ति हुई.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिल्ली, केरल और पुद्दुचेरी की युवतियां भी बनीं अफसर
एझीमाला नौसेना अकादमी में हुई पासिंग आउट परेड
तैनाती से पहले चुनिंदा यूनिटों में दिया जाएगा प्रशिक्षण
शुभांगी के अलावा दिल्ली की आस्था सेगल, पुद्दुचेरी की रूपा ए और केरल की शक्ति माया एस को नौसेना की नेवल आर्मामेंट इंस्पेक्टोरेट (एनएआई) शाखा में देश की पहली महिला अधिकारी बनने का गौरव हासिल हुआ है. चारों महिलाओं ने बुधवार को एक कार्यक्रम में एझीमाला नौसेना अकादमी में नेवल ओरिएंटेशन कोर्स पास करने के बाद पासिंग आउट परेड में हिस्सा लिया. इस समारोह में नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : एक्सक्लूसिव : भारतीय वायु सेना की पहली महिलाएं, जो युद्ध क्षेत्र में गईं...
दक्षिणी नेवल प्रवक्ता कमांडर श्रीधर वॉरियर ने बताया कि वैसे तो शुभांगी नौसेना में पहली पायलट हैं लेकिन नौसेना की एविएशन ब्रांच में पहले भी वायु यातायात नियंत्रण अधिकारी और विमान में ‘पर्यवेक्षक’ अधिकारी के तौर पर महिलाएं काम कर चुकी हैं. एनएआई शाखा पर नौसेना के हथियारों और गोला-बारूद के ऑडिट एवं आकलन की जिम्मेदारी होती है.
VIDEO : चीन की सीमा पर महिला सैनिक
कमांडर वॉरियर ने कहा कि चारों महिला अधिकारियों को ड्यूटी पर तैनात किए जाने से पहले उनको चुनिंदा शाखाओं में प्रशिक्षण दिया जाएगा. शुभांगी को हैदराबाद में वायु सेना अकादमी में प्रशिक्षण दिया जाएगा, जहां सेना, नौसेना और वायु सेना के पायलटों को प्रशिक्षण दिया जाता है.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं