उत्तर प्रदेश में बलात्कार की लगातार बढ़ती घटनाओं का कारण पश्चिमी सभ्यता और आपत्तिजनक पोशाकें तो हैं ही, मोबाइल फोन भी इसकी वजह है। यह जवाब एक आरटीआई के जवाब में राज्य की पुलिस ने दिया।
दरअसल, आरटीआई कार्यकर्ता लोकेश खुराना ने एक आरटीआई के जरिये उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में बलात्कार के मामलों की संख्या तथा उसके पीछे के कारणों के बारे में पूछा था। उन्हें राज्य भर के 62 जिलों से जवाब हासिल हुए, जिनमें कुछ ज़िक्र के काबिल हैं।
मुरादाबाद पुलिस के मुताबिक रेप की घटनाओं का कारण टीवी और उस पर दिखाए जाने वाले फूहड़ विज्ञापन हैं, तो फिरोज़ाबाद पुलिस के अनुसार बलात्कार का कारण महिलाओं की पोशाकें हैं, जो पुरुषों के गलत इरादों को भड़काती हैं।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को ही अमेठी में शौच से निवृत्त होने खेतों में गई एक नाबालिग लड़की से गैंगरेप किए जाने का मामला सामने आया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं