
सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो फिर से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स जरूरत से ज्यादा ऊंची साइकिल चलाते हुए नजर आ रहा है. हालांकि, यह कोई नई वीडियो नहीं है लेकिन ट्विटर पर लोग इस वीडियो को काफी शेयर कर रहे हैं और इस वजह से यह वीडियो फिर से वायरल हो रहा है. 55 सैकेंड की इस वीडियो में एक शख्स लंबी सी साइकिल के पास खड़ा है. वहीं अगर आप ध्यान से देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि इस साइकिल के कुछ हिस्सों को बैम्बू से बनाया गया है.
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, वीडियो की शुरुआत में युवक साइकिल चलाने की कोशिश करता हुआ दिखता है और लगता है कि जैसे वो गिर जाएगा. लेकिन वह अपना संतुलन बनाता है और जल्दी से साइकिल की सीट पर पहुंच जाता है. इसके बाद वह आसानी से साइकिल चलाता हुआ दिखता है और कुछ दूर तक चलाने के बाद वह नीचे उतर जाता है.
देखें वीडियो:
Basikal tu style satu hal , cara dia naik tu lagi satu hal bapak ahhh pic.twitter.com/sq0aw96ChW
— Kakarot (@aimanmokhtar11) November 28, 2019
यह वीडियो नया नहीं है और पहले भी इसे यूट्यूब और ट्विटर पर शेयर किया गया है. एक बार फिर ट्विटर पर 29 नंवबर को शेयर किए गए इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो को शेयर करने के बाद से अब तक इसे 8 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. वहीं इसे 38 हजार से अधिक लोगों ने रीट्वीट किया है और 31 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को पसंद किया है.
हालांकि, अब तक इसकी जानकारी नहीं हुई है कि पहले इस वीडियो को किसने शेयर किया और इस साइकिल को किसने बनाया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं